6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 7 टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टैक्स, 45 दिनों के लिए एंट्री Free

No Toll Tax in UP: योगी सरकार के आदेश के मुताबिक, यूपी के 7 टोल प्लाजा पर एंट्री फ्री कर दी गई है। यह सुविधा सिर्फ 45 दिनों के लिए की गई है। आइए जानते हैं कि यह आदेश कब से लागू होगा…

2 min read
Google source verification
Toll Tax Free Entry

UP Toll Plaza Free Entry: उत्तर प्रदेश में गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अक्सर आपको एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए टोल प्लाजा से होकर जाना पड़ता है। इन टोल प्लाजा पर गाड़ी चलाने वालों को टोल टैक्स देना पड़ता है। लेकिन, अब यूपी के 7 टोल प्लाजा पर एंट्री फ्री कर दी गई है। इसका मतलब है कि इन प्लाजा से गुजरने पर आपको एक रुपए भी नहीं देना है।

महाकुंभ की वजह से लिया गया फैसला

यूपी सरकार ने यह फैसला प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की वजह से लिया है। योगी सरकार के दिए आदेशों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 7 टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं वसूला जाएगा। इसे लेकर NHAI ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस निर्णय का उद्देश्य जनवरी में शुरू होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने वाले भक्तों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।

45 दिनों तक नहीं लगेगा टैक्स

महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा। इन 45 दिनों तक यूपी के 7 टोल प्लाजा पूरी तरह फ्री रहेंगे। इसका मतलब है कि इन बूथों पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक टोल फ्री एंट्री होगी। अनुमान के मुताबिक, इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिंदुओं का महाकुंभ में शामिल होना मुश्किल, यह है वजह

इन 7 टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टैक्स

प्रयागराज की ओर जाने वाले विभिन्न दिशाओं और जिलों में स्थित सात टोल प्लाजा टोल मुक्त होंगे। इसमे शामिल है:

-वाराणसी रोड पर हंडिया टोल प्लाजा

-लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल प्लाजा

-चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा

-रीवा हाईवे पर गन्ने का टोल प्लाजा

-मिर्जापुर रोड पर मुंगेरी टोल प्लाजा

-अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल प्लाजा

यह भी पढ़ें: गणित से गंगा तक का सफर, फ्रांस के मैथ प्रोफेसर बने नागा साधु

सभी गाड़ियों को नहीं मिलेगी टैक्स से छूट

आपको बता दें कि इन 7 टोल प्लाजा पर सभी वाहनों को टोल टैक्स से छूट नहीं मिलेगी। एनएचएआई के मुताबिक, केवल निजी वाहन ही टोल-फ्री पहुंच के पात्र होंगे। स्टील बार, रेत, सीमेंट या इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे सामान ले जाने वाले कमर्शियल वाहन अभी भी टोल शुल्क के अधीन होंगे।