13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam 2022: परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बना हेल्प डेस्क, जानिए टोल फ्री और वाट्सएप नंबर, मिलेगी सटीक जानकारी

माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसके तहत हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया हज। परीक्षार्थियों को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसलिए यह सुविधा दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड से जुड़े समस्या को हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकेंगे। परीक्षार्थी अपनी परेशानियां ईमेल, फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, फैक्स आदि के जरिए साझा कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
UP Board Exam 2022: परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बना हेल्प डेस्क, जानिए टोल फ्री और वाट्सएप नंबर, मिलेगी सटीक जानकारी

UP Board Exam 2022: परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बना हेल्प डेस्क, जानिए टोल फ्री और वाट्सएप नंबर, मिलेगी सटीक जानकारी

प्रयागराज: यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह से परेशानी न हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से हेल्प डेस्क बनाई गई है। इसके तहत हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया हज। परीक्षार्थियों को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसलिए यह सुविधा दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड से जुड़े समस्या को हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकेंगे। परीक्षार्थी अपनी परेशानियां ईमेल, फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, फैक्स आदि के जरिए साझा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें upboardexam2022@gmail.com पर ईमेल करना होगा। संदेश भेजने के बाद तत्काल रूप से समस्या से जुड़े सुझाव पर जवाब मिलेगा।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- गवाहों की गवाही के साथ ही जांच करते समय सावधानी और सतर्कता है जरूरी

इन माध्यमों से कर सकते हैं बात

जारी किए गए हेल्प डेस्क नंबर के अलावा छात्र फेसबुक एकाउंट के माध्यम से बात रखना चाहते हैं तो उन्हें upboardexam2022@gmail.com पर संपर्क करना होगा। यूपी बोर्ड ने वाट्सएप नंबर 8840850347, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805310, 18001805312 जारी किया है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की तरफ से भी टोल फ्री नंबर 18001806607, 18001806608 जारी किया गया है। फैक्स नंबर 05222237607 है। परीक्षार्थियों के लिए ट्विटर एकाउंट @upboardexam22 भी बनाया गया है, इस पर परीक्षार्थी अपनी बात रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने पिता के बाद बेटे का भी किया कत्ल, जबरन कार में बैठाया फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी

यूपी बोर्ड परीक्षा के तैयारी के साथ ही परिषदीय स्कूलों वार्षिक परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी हो गया है। इस बार कक्षा एक परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा होगी। इसके साथ आगे कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को मौखिक और लिखित दोनों में परीक्षा देना होगा। इसकी परीक्षा की शुरुआत 22 मार्च से होगी और 26 मार्च तक पेपर चलेंगे। 28 से तीस मार्च तक कापियों का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम तैयार करना होगा। 31 मार्च को सभी विद्यालयों में एक साथ परीक्षाफल वितरण समारोहपूर्वक किया जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक कक्षा का रजिस्टर स्थाई अभिलेख के रूप में रखना होगा। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की होगी।