Weather Alert: 24 जिलों में होगी झमाझम बारिश, यूपी में 80-90 की रफ्तार से चलेगी आंधी, मौसम पर सबसे बड़ा पूर्वानुमान

Weather Alert: दक्षिण भारत के द्वार पर मानसून आज से 7 जून के बीच कभी भी दस्तक दे सकता है। हालांकि कहा जा रहा है कि अरब सागर में बन रहे चक्रवात में ये फंस सकता है। इसलिए मानसून, यूपी में 8 दिन की देर से पहुंचने के आसार हैं।

प्रयागराज

Updated: June 04, 2023 01:16:28 pm

Weather Alert: जून के महीने की शुरुआत भी खुशगवार मौसम से हुई है। मई-जून में 48 डिग्री वाला टॉर्चर से लोग अभी बचे हुए हैं। इसबीच मौसम विभाग (IMD) ने जून के मौसम (June weather) को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज भी यूपी के कई 24 जिलों में गरज, बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहने का पुर्वानुमान जताया है। वहीं, 10 जिलों में 3 दिन हीटवेव की चेतावनी दी है।
Weather Alert
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी मैदानी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो रही है। जिसकी वजह से अभी आगे भी गर्मी एवं लू से राहत मिलती रहेगी। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि नॉर्थ पाकिस्तान में बना पश्चिमी विक्षोभ 80-90 की रफ्तार से पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है। इससे अगले कुछ घंटो में यूपी के 24 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 80-90 की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।
इन 24 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, एटा, कासगंज, औरैया, मैनपुरी में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
यूपी मौसम विभाग ने 6-7 और 8 जून को 10 जिलों गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट में हीटवेव का अलर्ट दिया गया है। राजस्थान से उठने वाली गर्म हवाएं और पहाड़ों की तरफ से चलने वाली हवाओं के टकराव की वजह से यूपी के अलग-अलग जिलों में अचानक मौसम बदल सकता है।
होम /प्रयागराज

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Pm Modi Planning For Election : अब भारत में पंचायत से संसद तक होगा एक चुनाव, जानिए अब कैसे चुने जाएंगे प्रधान और प्रधानमंत्रीKnow All About Election Plan : दो चरण में लागू होगा 'एक देश-एक चुनाव' जानिए क्या है पीएम मोदी की योजनाIndia Monsoon Update: 72 घंटे अब बारिश करेगी तांडव, मौत बनकर मंडराया मानसूनBSF और DRI ने ज्वाइंट ऑपरेशन में जब्त किए 106 सोने के बिस्कुट, दो तस्कर भी गिरफ्तारHeath Streak Death: लीजेंड क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने दुनिया को कहा अलविदा, इस बार अफवाह नहींAssam CM Himanta Biswa Sarma Ban Polygamy : अब असम में बहुविवाह नहीं कर पाएंगे मुस्लिमचीन और पाक को PM मोदी की दो टूक, बोले- कश्मीर हो या अरुणाचल, हर जगह कर सकते हैं बैठकसनातन धर्म पर बोलना उदयनिधि को पड़ा भारी: पुलिस में शिकायत दर्ज, चारों ओर से नेताओं ने घेरा
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.