अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती की तरह ही सुल्तानपुर के अफरोज और सारस की दोस्ती भी इन दिनों खूब चर्चा में है। सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील के गांव में अफरोज और सारस उर्फ स्वीटी की दोस्ती के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्वीटी को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है और अफरोज पर कार्रवाई हो सकती है।
Afroz and Saras Friendship: यूपी पत्रिका से बात करते हुए अफरोज ने बताया, “जब से स्वीटी सारस को वन विभाग वाले ले गए हैं। घर का माहौल बेहद खराब हैं। बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है। छोटे बच्चे पूछ रहे हैं? पापा स्वीटी सारस कब आएगी।”
Atiq Ahmed को सजा सुनाए जाने के बाद Akhilesh Yadav की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह अदालत के आदेश का सम्मान करते हैं। जांच होना चाहिए कि Atiq के जेल में रहने के दौरान कौन-कौन से अधिकारी और BJP नेताओं ने पर्चा भरवाया। कोर्ट का फैसला सबको स्वीकार होगा।
Akanksha Dubey suicide: सोमवार को manikarnika ghat पर आकांक्षा दुबे का अंतिम सस्कार किया गया। इस दौरान उनके चाचा मुन्ना दुबे ने CM Yogi Adityanath से न्याय की मांग की है।