25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मंत्री का वादा हुआ फेल, अब हवाई चप्पल पहनने वाले नहीं कर सकेंगे हवाई सफर, जानिए क्यों

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब नए सरकार के लिए दूसरी बार शपथ लेने की तैयारी में है। 2017 में पहली बार जब यूपी में भाजपा सरकार बनी तो योगी के उड्डयन मंत्री ने बड़ा नारा दिया था कि 'अब हवाई चप्पल पहनने वाला हर व्यक्ति, हवाई सफर करेगा'। योगी राज में यूपी में यह सम्भव हुआ है लेकिन अब हवाई सफर का यह नारा पूरी तरह फेल नजर आने लगा है। अब हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई सफर के लिए सोच भी नहीं सकता है।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मंत्री का वादा हुआ फेल, अब हवाई चप्पल पहनने वाले नहीं कर सकेंगे हवाई सफर, जानिए क्यों

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मंत्री का वादा हुआ फेल, अब हवाई चप्पल पहनने वाले नहीं कर सकेंगे हवाई सफर, जानिए क्यों

प्रयागराज: हवाई सफर करने वालों के लिए दुःखत खबर है अब हवाई सफर करना बेहद महंगा हो गया है। पहले की अपेक्षा में दो गुना अधिक किराया बढ़ गया है। अब मुंबई जाने के लिए 14 हजार के ऊपर किराया देना होगा। रविवार को प्रयागराज-मुंबई उड़ान का किराया 14 हजार को पार कर गया। लगातार किराया में बढ़ोत्तरी को लेकर आम जन अब रेलवे की तरफ मुख कर दिया है। दोपहर में किराया 13395 तक पहुंचा, लेकिन कुछ देर बाद 14280 में जा गिरा।

ट्रेनों में लगी है लंबी प्रतीक्षा

होली के बाद अब परदेशियों की वापसी जाने में लगा है। जिसकी वजह से रेलवे में लंबी लाइन लगी हुई है। कुछ रेलवे की सूची को देखने के बाद हवाई उड़ान का विकल्प तो है, लेकिन उसके महंगे किराये ने मुसाफिरों की राह मुश्किल कर दी है। प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु और पुणे जाने वाले विमान की बात करें तो उनका किराया दो गुना से ज्यादा हो गया है। हवाई सफर का किराया महंगा होने से अब आम जन को सफर अधूरा हो रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 36 घंटे में सातवां मर्डर: मेडिकल कॉलेज कर्मचारी की हत्या, शहर में सनसनी

10 शहरों को जोड़ता है प्रयागराज

आप को बता दें कि प्रयागराज से मुंबई समेत 10 शहरों को जोड़ता है। यहां से इंडिगो की हवाई सेवा लगातार संचालित है। अब होली मनाने के बाद से लोग फिर से काम पर वापसी के लिए बेताब हैं। तमाम शहरों का किराया 10 हजार रुपये से ज्यादा हो जाने की वजह से लोग परेशान हैं कि वह क्या करें। प्रयागराज से रविवार और सोमवार को मुंबई का किराया 14280 एवं 12390 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: दो दिनों के होली में जमकर छलका जाम, इतने करोड़ का प्रयागवासी गटक गए शराब, जानकर हो जाएंगे हैरान

इसी तरह दिल्ली का किराया 12328, 10913, पुणे का किराया 12281, 9081, बंगलुरु का किराया 13457 एवं 12567 रुपये तक हो गया है। 20 और 21 मार्च को रायपुर का किराया भी 12162 और 10692 रुपये हो गया है। इसके अलावा प्रयागराज-देहरादून, प्रयागराज-भोेपाल, प्रयागराज-इंदौर उड़ान का भी किराया छह से दस हजार रुपये के बीच है। किराया अधिक होने से सफर करना मुश्किल हो रहा है।