31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीडीए हुआ सख्त, बिना नक्शा पास कराए भवनों का होगा कंपाउंडिंग, नहीं तो चलेगा बुलडोजर

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने प्रयागराज जिले में बिना नक्शा के भवन निर्माण कराने वाले भवन मालिकों को नोटिस भेजा है। इसकी संख्या कुल 2500 है। अब इनमें से कुल 204 लोगों ने कंपाउंडिंग के लिए आवेदन किया है। कंपाउंडिंग के लिए जून में 100 और जुलाई में 104 आवेदन आए हैं। यह कराने से पीडीए को लगभग 15 करोड़ रुपये का लाभ होगा। अब तक जनवरी से मई तक 297 लोगों ने नक्शा पास कराने के लिए आनलाइन आवेदन किया है।

2 min read
Google source verification
पीडीए हुआ सख्त, बिना नक्शा पास कराए भवनों का होगा कंपाउंडिंग, नहीं तो चलेगा बुलडोजर

पीडीए हुआ सख्त, बिना नक्शा पास कराए भवनों का होगा कंपाउंडिंग, नहीं तो चलेगा बुलडोजर

प्रयागराज: प्रयागराज विकास प्राधिकरण बिना नक्शा पास कराने वाले भवन निर्माण को लेकर सख्त निर्णय लिया है। अब प्रयागराज जिले में बने मकानों का कंपाउंडिंग कराएगा। अगर किसी से ऐसा नहीं किया तो उन भवनों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुटा है। अब इससे बचने के लिए बिना समय गंवाए लोगों को भवनों का कंपाउंडिंग करना जरूरी है। अगर आप समय रहते अगर कंपाउंडिंग नहीं कराएंगे तो आप के भवन पर बुलडोजर चल जाएगा।

2500 को पीडीए ने भेजा नोटिस

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने प्रयागराज जिले में बिना नक्शा के भवन निर्माण कराने वाले भवन मालिकों को नोटिस भेजा है। इसकी संख्या कुल 2500 है। अब इनमें से कुल 204 लोगों ने कंपाउंडिंग के लिए आवेदन किया है। कंपाउंडिंग के लिए जून में 100 और जुलाई में 104 आवेदन आए हैं। यह कराने से पीडीए को लगभग 15 करोड़ रुपये का लाभ होगा। अब तक जनवरी से मई तक 297 लोगों ने नक्शा पास कराने के लिए आनलाइन आवेदन किया है। इससे पीडीए के लगभग 12 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है।

यह भी पढ़ें: आज से पूरी, रांची और महानंदा एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों का बदला समय, जानिए टाइम टेबल

प्रयागराज प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव का कहना है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग नक्शा पास कराने के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसके साथ ही बिना नक्शा के घर बनवाने वाले लोग कंपाउंडिंग के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे तो उनके घरों में बुलडोजर चलेगा।

पीडीए तैयार कर रहा है लिस्ट

जानकारी के अनुसार प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा घर बनवाने वालों की लिस्ट तैयार कर रहा है। बिना नक्शा के बने घरों का अब कंपाउंडिंग की प्रकिया शुरू होती है। अगर करते हैं तो पीडीए के अधिकारी भवन का निरीक्षण करते हैं। तल और जमीन किस स्थान पर है, उसका नक्शा पास कराने की स्वीकृत लेते व देते हैं। इससे घर बनवाने वाली मालिकों को इससे छुटकारा मिलता है।05:18 PM

Story Loader