8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज प्रयागराज में पीएम मोदी का दौरा, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

Route Diversion in Prayagraj: प्रयागराज में आज पीएम मोदी के आगमन की वजह से शहर के कई रास्तों पर रूट डायवर्जन रहेगा। ऐसे में आइए देखते हैं कि किन-किन रूटों पर गाड़ियों का प्रवेश निषेध है।

2 min read
Google source verification
Diversion

Route Diversion in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज यानी 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे। इस दौरान वह जनता को सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही, संगम पर पूजा के साथ-साथ अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। ऐसे में आज प्रयागराज में कई रूटों पर डायवर्जन रहेगा।

इन रूटों में होगा बदलाव

• मामा भांजा चौराहे से बड़े व कमर्शियल वाहन लेप्रोसी की तरफ से शहर में नहीं आएंगे। (सवारी बस को छोड़कर)

• रामपुर करछना से कमर्शियल व बड़े वाहन शहर नहीं आ सकेंगे। (सवारी बस को छोड़कर)

• तिकोनिया चौराहा परेड क्षेत्र गल्ला मंडी तिराहा दारागंज मोरी रैंप से नीचे मिंटो रोड नए ब्रिज अंडर पास से मेला क्षेत्र की ओर नहीं आ सकेंगे।

• लेप्रोसी नवप्रयागम चौराहा, अरेल मार्ग सरस्वती हाइटेक सिटी से डीपीएस स्कूल, सडवा चुंगी से डीपीएस नैनी नहीं जा सकेंगे। 

• लेप्रोसी व फाफामऊ से कमर्शियल व बड़े वाहनों एंट्री बैन हैं।

यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों को लेकर यूपी में सबसे ज्यादा विवाद, काशी-मथुरा समेत इन जगहों का नाम भी शामिल

कार्यक्रम में आने वाले यहां खड़ा करे वाहन

• लेप्रोसी चौराहे की ओर से आने वाले वाहन 17 नंबर प्लॉट संगम क्षेत्र पार्किंग में खड़ी करेंगे।

• मिंटो रोड / रेलवे क्रॉसिंग की ओर से आने वाले वाहन के लिए तालाब नवल राय रोड पार्किंग

• जीटी जवाहर की ओर से आने वाले वाहन हेलीपैड पार्किंग (परेड क्षेत्र) में पार्क होंगे।

• जीटी जवाहर की ओर से आने वाले वाहन जीटी जवाहर चौराहा के पास पार्क होगा।

• फोर्ट रोड से आने वाले वाहन जगदीश रैंप मार्ग पर पार्क होगा। • झुंसी की ओर से आने वाली बसों को महुवा बाग पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

• प्रतापगढ़-लखनऊ की ओर की बसों को बडा बघाड़ा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।