7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी प्रयागराज में खाएंगे इतना सिंपल खाना, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

PM Modi: प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी सादगी से भरा खाना खाएंगे। उनकी थाली में दाल तड़का और मेथी साग के साथ परोसने की तैयारी है। आइए जानते हैं, इसके साथ और क्या परोसा जाएगा…

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर हैं। एक तरफ पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां चल रही है तो दूसरी तरफ खानपान का विशेष इंतजाम किया जा रहा है। आज पीएम मोदी महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही, कई हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

खाने में पीएम मोदी को क्या परोसा जाएगा?

आज पीएम मोदी को भोजन में दाल तड़का के साथ सोया मेथी का साम परोसा जाएगा। इसके साथ ही, मीठे में मूंग दाल - बादाम का हलवा परोसने की तैयारी है। इसके अलावा, पीएम की पसंद के अनुसार, जौ का बिस्किट, ढोकला, पोहा और अदरक वाली चाय की भी तैयारी है।

क्या है आज का प्रोग्राम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बमरौली एयरपोर्ट से अरैल पहुंचेंगे, जहां से निषादराज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पर गंगा पूजन के बाद अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए सभी स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें: आज प्रयागराज में पीएम मोदी का दौरा, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

5000 पुलिसकर्मियों के घेरे में रहेंगे पीएम मोदी

प्रयागराज पीएम की सुरक्षा में एसपीजी, एटीएस के अलावा करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। वीआईपी रूट पर ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जाए रही है। कई परियोजना के लोकार्पण के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक लगभग पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें डीसीपी, एसीपी, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, होमगार्ड समेत होमगार्ड तक शामिल हैं। पीएम की सुरक्षा में उन पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है जो महाकुंभ की ड्यूटी में आए हैं।