14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज दर्शाता है योगी सरकार की नाकामी-प्रमोद तिवारी

प्रतियोगी छात्रों के साथ हुई पुलिसया कार्यवाही पर भड़के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज करवाना ही योगी सरकार की नाकामी को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी यूपी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का घोर निंदा करती है। छात्रों के ऊपर लाठी भाजना न्याय नहीं है बल्कि तानाशाही रवैया है।

2 min read
Google source verification
छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज दर्शाता है योगी सरकार की नाकामी-प्रमोद तिवारी

छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज दर्शाता है योगी सरकार की नाकामी-प्रमोद तिवारी

प्रयागराज: NTPC - RRB भर्ती परीक्षा को लेकर मंगलवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था। प्रतियोगी छात्रों के साथ हुई पुलिसया कार्यवाही पर भड़के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज करवाना ही योगी सरकार की नाकामी को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी यूपी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का घोर निंदा करती है। छात्रों के ऊपर लाठी भाजना न्याय नहीं है बल्कि तानाशाही रवैया है।

छात्र नहीं है अपराधी

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र और बघाड़ा क्षेत्र के रहने वाले प्रतियोगी छात्र अपराधी नहीं है। सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए युवाओं पर लाठीचार्ज किया है। छात्र 2022 के इस विधानसभा चुनाव में ही योगी सरकार को जवाब देगी। जनता सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। वीडियो में यह साफ दिखाई पड़ रहा है कि पुलिस वाले सिपाही जबरन हॉस्टल और लॉज का दरवाजा तोड़कर छात्रों को पीटा है। छात्र देश के भविष्य है कोई अपराधी नहीं है।

यह भी पढ़ें: RRB- NTPC भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल, ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की उठी मांग

ऐसे पुलिस वालों को करना चाहिए बर्खास्त

वरिष्ठ नेता ने कहा कि छात्रों के ऊपर इस तरह से लाठीचार्ज करने का हक किसने दिया। कौन से कानून में लिखा है कि छात्र अपनी आवाज उठाएं तो उन्हें लाठी से पीटा जाए। योगी सरकार अब अपनी नाकामी छुपाने के लिए पुलिस को ढाल बनाया है। विधानसभा चुनाव में यह स्पष्ट होगा कि योगी तेरी खैर नहीं है। यूपी से योगी राज का सफाया होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कभी राजा भइया के करीबी थे गुलशन भइया, अब होगी आमने- सामने की टक्कर, जाने कौन है किस पर कितना भारी