
जाने क्यों लखनऊ से आई युवती प्रयागराज, नशीला पदार्थ मिलाकर होटल में किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: संगमनगरी में महिलाओं के साथ लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा है। लखनऊ की रहने वाली युवती प्रयागराज पहुंची तो नशीला प्रदार्थ का सेवन कराकर दुष्कर्म किया गया। युवती होश में आई तो झूसी थाना पहुंचकर महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता की तहरीर पर झूंसी थाने की पुलिस ने प्रापर्टी डीलर राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती के साथ शारीरिक शोषण करने के बाद सब युवक फरार है और जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
फ़ोन पर किया बात, युवती को बुलाकर यहां दिखाई थी जमीन
युवती के तहरीर के आधार पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवती मूलरूप से देवरिया जनपद की रहने वाली है। वह लखनऊ में रहकर एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करती है। युवती का आरोप है कि 21 मार्च को उसके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। उसने खुद को प्रयागराज का प्रापर्टी डीलर राजकुमार बताया और कहा कि अगर प्रयागराज में जमीन लेना हो तो वह संपर्क कर सकती हैं। कुछ दिन बाद युवती ने युवक से संपर्क किया और भाई के साथ प्रयागराज पहुंचकर जमीन देखी, फिर भाई के साथ वापस चली गई। इसके बाद वह रविवार को फिर से प्रयागराज पहुंची। जमीन देखी और बाद में राजकुमार नाम के युवक ने युवती के खाने में नशीला पदार्थ देकर किया शारीरिक शोषण किया।
होश आने पर हुआ खुलासा
होटल के कमरे में जब नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के बाद से युवक वहां से फरार हो गया। जानकारी मिली है कि युवती ने राजकुमार को 10 हजार रुपये आनलाइन औऱ 40 हजार नकद देते हुए एडवांस के तौर पर बयाना कर दिया। पीड़ित युवती का आरोप है कि राजकुमार उसे आराम कराने के लिए झूंसी स्थित एक होटल में ले गया और फिर खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिससे वह पूरी तरह से होश में नहीं रही। बेहोशी के हालात में दुष्कर्म किया। इसके बाद होश आने पर युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित युवती परेशान होकर झूसी थाना पहुंचकर सारी आपबीती बताई और पुलिस ने मुकदमा लिखकर जांच में जुट गई है। आरोपी युवक अब तक फरार है।
Published on:
04 Apr 2022 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
