
निर्माणाधीन उपकेंद्र की बाउंड्री में प्रयोग की जाने वाली ईंट को देखते मंडलायुक्त।
प्रयागराज: वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर अलग-अलग विभागों ने काम शुरू कर दिया है। इसी की पड़ताल करने के लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत अधिकारियों के साथ सबसे पहले अलोपीबाग स्थित लोक निर्माण विभाग के पांटून वर्कशॉप पहुंचे। कहा कि जून 2024 तक लक्ष्य को पूरा करें। जो सामान लगाए जा रहे हैं, उसका रिकॉर्ड रखें। प्रत्येक माह काम की प्रगति और विवरण की रिपोर्ट कार्यालय में भेजें।
सामग्री गुणवत्ता में कमी मिलने पर लगाई फटकार
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने झूंसी गारापुर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। जिसके दौरान सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता और अनुपात खराब मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। सड़क के बीच गड्ढा खोदवाकर काम की जांच की। इसके अलावा वहां रखे बालू और ईंट को हाथ में लेकर देखा।
हेतापट्टी पर 132 केवीए ट्रांसमिशन हेतु कराये जा रहे कार्यों का भी मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने निरीक्षण किया। वहां बनाई जा रही दीवार के प्रयोग में लाई जा रही सामग्रियों का नमूना लेकर थर्ड पार्टी को जांच के लिए भेज दिया। साथ ही विभागों के अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के लिए कहा।
महाकुंभ 2025 की तैयारी चल रही है। पूरी कोशिश है कि काम की गुणवत्ता में कोई कमी न हो। लोगों की आस्था को लेकर सभी जागरूक हैं। शासन के निर्देश पर सभी मानकों को पूरा किया जा रहा है। - विजय विश्वास पंत, मंडलायुक्त, प्रयागराज।
Published on:
22 Sept 2023 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
