25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज महाकुंभ: कमिश्नर ने परखी कार्यों की गुणवत्ता, ईंट और बालू को हाथ में लेकर देखा

महाकुंभ 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी को लेकर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कार्यों का निरीक्षण कर चेतावनी दे डाली। कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था महाकुंभ को लेकर सभी गंभीर रहें। काम के दौरान लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी समस्या के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

2 min read
Google source verification
vijay2.jpg

निर्माणाधीन उपकेंद्र की बाउंड्री में प्रयोग की जाने वाली ईंट को देखते मंडलायुक्त।

प्रयागराज: वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर अलग-अलग विभागों ने काम शुरू कर दिया है। इसी की पड़ताल करने के लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत अधिकारियों के साथ सबसे पहले अलोपीबाग स्थित लोक निर्माण विभाग के पांटून वर्कशॉप पहुंचे। कहा कि जून 2024 तक लक्ष्य को पूरा करें। जो सामान लगाए जा रहे हैं, उसका रिकॉर्ड रखें। प्रत्येक माह काम की प्रगति और विवरण की रिपोर्ट कार्यालय में भेजें।

सामग्री गुणवत्ता में कमी मिलने पर लगाई फटकार

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने झूंसी गारापुर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। जिसके दौरान सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता और अनुपात खराब मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। सड़क के बीच गड्ढा खोदवाकर काम की जांच की। इसके अलावा वहां रखे बालू और ईंट को हाथ में लेकर देखा।

झूंसी में सड़क निर्माण के दौरान खोदाई कराकर सामग्री की पड़ताल करते कमिश्नर। IMAGE CREDIT: पत्रिका

हेतापट्टी पर 132 केवीए ट्रांसमिशन हेतु कराये जा रहे कार्यों का भी मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने निरीक्षण किया। वहां बनाई जा रही दीवार के प्रयोग में लाई जा रही सामग्रियों का नमूना लेकर थर्ड पार्टी को जांच के लिए भेज दिया। साथ ही विभागों के अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के लिए कहा।

महाकुंभ 2025 की तैयारी चल रही है। पूरी कोशिश है कि काम की गुणवत्ता में कोई कमी न हो। लोगों की आस्था को लेकर सभी जागरूक हैं। शासन के निर्देश पर सभी मानकों को पूरा किया जा रहा है। - विजय विश्वास पंत, मंडलायुक्त, प्रयागराज।