25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पीड़ितों की न्यायिक लड़ाई के लिये प्रियंका ने भेजी टीम

Prayagraj mass murder: गोहरी सामूहिक हत्याकांड को लेकर सभी राजिनिक पार्टियां पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग लगातार कर रही है। घटना एक दिन बाद प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर राजनीतिक महकमे में खलबली मचा दी। मामले में पुलिस की जांच जारी है। हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है और कोर्ट के आदेश से तीनों आरोपियों की नार्कोटेस्ट जल्द ही होगा। शनिवार को फिर से प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से बात करने के बाद विधि सहायता के लिए टीम भेजी।

2 min read
Google source verification
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पीड़ितों की न्यायिक लड़ाई के लिये प्रियंका ने भेजी टीम

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पीड़ितों की न्यायिक लड़ाई के लिये प्रियंका ने भेजी टीम

प्रयागराज: गोहरी सामूहिक हत्याकांड को लेकर सभी राजिनिक पार्टियां पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग लगातार कर रही है। घटना एक दिन बाद प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर राजनीतिक महकमे में खलबली मचा दी। मामले में पुलिस की जांच जारी है। हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है और कोर्ट के आदेश से तीनों आरोपियों की नार्कोटेस्ट जल्द ही होगा। शनिवार को फिर से प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से बात करने के बाद विधि सहायता के लिए टीम भेजी।

हत्याकांड को लेकर एक बार फिर कांग्रेस महासचिव और यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने पीड़ितों की न्यायिक मददगार बनकर आगे आई हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव से फोन पर बात कर गोहरी घटना में पीड़ित परिवार के बारे में जानकारी जुटाई। दोपहर में प्रियंका गांधी ने खुद पीड़ित परिवार के लोगों के पास फोन कर उनसे बात किया। परिजनों ने प्रियंका को बताया कि परिवार दहशत में है। मृतक के भाई और एसएसबी के जवान किशन और उनकी पत्नी राधा देवी, बहन पूजा, रेखा सहित अन्य परिजनों ने प्रियंका को बताया कि पुलिस की कार्यवाही पर संदेह है।

अधिवक्ता टीम भेजी घर

सामूहिक हत्याकांड को लेकर लगातार पीड़ित परिवार सीबीआई जांच मांग कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। पीड़ितों से बात करने के कुछ देर बाद प्रियंका गांधी ने विधि सहायता के लिये अधिवक्ताओं की बड़ी टीम को घटनास्थल पर भेजा। अधिवक्ताओं ने परिजनों के बयान लिये। स्थानीय नेता और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज पासी ने प्रियंका गांधी से सीधे संवाद कर गोहरी के पीड़ितों को न्यायिक मदद करने की गुहार लगाई थी। जिसको लेकर पार्टी हाईकमान ने गंभीरता से लेते हुए लीगल टीम को मौके पर भेजा।

कांग्रेस पार्टी की महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने पीड़ितों न्याय मिले इसके समाज से जुड़े लोगों की टीम बनाई है।