
प्रयागराज से ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। करोड़ों रुपयों को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर दुबई भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने मेजा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक जय के कहने पर ऑनलाइन फ्रॉर्ड का धंधा चला रहा था। जो दुबई में रहता है।
दुबई में रह रहे जय कहने पर करता था धंधा
कौन है जय? करोड़ों रुपये कहां और किसे ट्रांसफर किए गए? अभी इसका जवाब मिलना बाकी है। आरोपी ने 10 दिन में 3.74 करोड़ रुपये ठगी की है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया, “मेजा के मदरा भगनपुर निवासी कृष्णा अवतार सिंह को जार्जटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया।”
आरोपी के पास से मैकबुक, पांच मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड और 2600 रुपये बरामद हुए हैं। कृष्णा पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग में काम करता था। फिर बाद में वह सोशल साइट्स की मदद से अवैध तरीके से संचालित गेमिंग एप के रुपये ट्रांसफर करने के काम में लग गया।
1% का मिलता था कमीशन
कृष्णा ने पुलिस को बताया वह दुबई में बैठे जय नाम के व्यक्ति के लिए काम करता था। इसके बदले उसे 1% का कमीशन मिलता था। वह लोगों के बैंक अकाउंट में गेमिंग के रुपये ट्रांसफर कराता था। ऐसे में खाताधारकों को 0.7 प्रतिशत कमीशन देता था। बाद में उन बैंक खातों से रकम बाइनेंस एप में ट्रांसफर कर लेता था। इस एप के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में बदलकर वह दुबई में बैठे जय को पैसे भेजता था।
10 दिन में दुबई भेजा 3 करोड़ रुपये
कृष्णा से पूछताछ में पता चला की वह 10 दिन में 3 करोड़ 74 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी के जरिए जय को भेज चुका है। कृष्णा दुबई में बैठे जय को जानता भी नहीं है। जय का चेहरा तक नहीं देखा है। बस बातचीत चैटिंग और मोबाइल एप के जरिए होता था।
ऐसे करता था ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी
एडीसीपी आकाश कुलहरि ने बताया, “कृष्णा जिस लूडो गेम के लिए काम करता था वह अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। कंपनी के बैंक अकाउंट के जरिए दूसरे के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किए जा रहे थे। यूपी बिहार समेत अन्य राज्यों से 100 से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट को कमिशन पर लिया था। बैंक अकाउंट होल्डर को 0.7 प्रतिशत कमीशन देता था।”
“इस तरह वह दूसरों के बैंक अकाउंट में गेम खेलने वाले कस्टमर के रुपये ट्रांसफर कराता था। चार लोगों ने लूडो गेम के दौरान रुपये लगाते थे। कृष्णा उनके रुपये को दिए गए बैंक अकाउंट में जमा करता था। फिर जीतने वाले एक व्यक्ति के खाते में एक हिस्सा डाल देता था। बाकि के रुपये वह बाइनेंस एप की मदद से क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर दुबई भेजता था।”
Updated on:
02 Jan 2023 09:07 pm
Published on:
02 Jan 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
