प्रयागराज भाजपा के मंत्री विजयलक्ष्मी चंदेल का 20 साल का बेटा विधान सिंह अपनी मौसी के घर गया था। तभी दो बाइक पर 6 युवकों ने विधान की सफारी पर बम से हमला कर दिया। बम फटने के तुरंत बाद विधान गाड़ी लेकर भाग निकला जिससे गाड़ी को तो नुक्सान हुआ लेकिन विधान की जान बच गई। कार के अंदर बैठे होने से विधान और उसके दोस्त को चोट नहीं आई। बम फेकने वालों की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई।