प्रयागराज

पत्रिका की खबर का बड़ा असर: साबरमती जेल में पड़ा छापा, अतीक के हाई सिक्योरिटी बैरक में मिला रजनीगंधा तंबाकू

Surprise Inspection in Atiq Ahmad barracks: साबरमती जेल में बंद यूपी के माफिया अतीक अहमद पर जेल में फोन के इस्तेमाल वाली पत्रिका की खबर का असर एक दिन बाद ही दिखने लगा है। गुजरात सरकार ने साबरमती जेल सहित 17 जेलों में छापा मारा है। इन जेलों से मोबाइल सहित कई बैन सामान मिले हैं।

less than 1 minute read

पत्रिका की खबर Atiq Ahmad in Sabarmati Jail Exclusive: 4 कैदी करते हैं तेल-मालिश, बनता है माफिया का मनपसंद खाना छपने के बाद ही एक्शन दिखने लगा है। गुजरात में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साबरमती जेल के सरप्राइज विजिट के बाद शुक्रवार को पूरी रात ऑपरेशन जेल चला।

अहमदाबाद की साबरमती सेंटर जेल सहित राज्य की 17 जेलों में बॉडी वॉर्न कैमरों वर्दी पर लगे कैमरे से लैस टीमों ने सबकी तलाशी ली। इस दौरान कैदियों और पेशेवर अपराधियों की भी तलाशी ली गई। साबरमती जेल में यूपी के माफिया अतीक अहमद की बैरक में बॉडी वार्न कैमरे से लैस टीमें पहुंचीं। इसके बाद पूरी बैरक की तलाशी ली गई।

इस विशेष ऑपरेशन में अतीक अहमद की भी तलाशी हुई। तलाशी में अतीक के बैरक से रजनीगंधा तंबाकू मिला है। अतीक के बैरक में रजनीगंधा कहाँ से पहुंचा। वो कितने दिनों से रजनीगंधा खाता था। इसका जवाब अभी अथॉरिटी की तरफ से नहीं बताया गया है।

इस पूरे कार्यवाई को गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने सीएम डैशबोर्ड से निरीक्षण किया।

Published on:
25 Mar 2023 04:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर