UP News: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने यूपी के प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
UP News: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने यूपी के प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी 2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में ही आएंगे। आगे उन्होंने ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A. की तुलना कौरवों से करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ाई पांडवों और कौरवों के बीच होगी और एक बार फिर से जीत पांडवों की ही होगी।
कोर्ट बुलाएगी तो अवश्य जायेंगे; स्वामी रामभद्राचार्य
वहीं, अयोध्या, ज्ञानवापी और मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य ने बयान दिया कि दोनों ही मामलों में हिंदुओं की विजय होगी। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सबूत और तथ्य पेश करने वाले रामभद्राचार्य ने कहा कि अगर सरकार और कोर्ट उन्हें बुलाएगी तो निश्चित तौर पर वह वहां पर भी जाएंगे। वह हिंदुओं की तरफ से अपना पक्ष रखेंगे और तथ्य भी पेश करेंगे। आगे स्वामी रामभद्राचार्य ने इसरो के वैज्ञानिकों को आदित्य एल 1 लांच करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है कि मुझे विश्वास है चंद्रयान-3 की तरह यह भी सफलतापूर्वक काम करेगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधा था ब्राह्मणवाद पर निशाना
बता दें कि इसके पहले रामभद्राचार्य को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म बताया जा रहा है। स्वामी प्रसाद ने दावा किया था कि हिंदू धर्म दरअसल, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। उन्होंने आगे कहा हिंदू अगर एक धर्म होता तो वहां दलितों और पिछड़ों का भी सम्मान होता। सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है।