उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रंगदारी मांगने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अभी हाल ही में करेली थाना क्षेत्र के कबाड़ कारोबारी ने अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य बताकर सिविल लाइन निवासी मोहम्मद आजम से 22 लाख की रंगदारी की मांग की।
प्रयागराज : के थार्नहिल रोड थाना सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद आजम का करेली थाना क्षेत्र के मनोहर दास की बगिया में प्लाट है जो दो लोगों की पार्टनरशिप में है बताया जा रहा है कि करेली के ही कबाड़ करोबारी लड्डन उर्फ अली असगर ने प्लाट पर कबाड़ रखकर इसे कब्जे में ले लिया है। खाली करने का नाम नहीं ले रहा और प्लाट खाली करने से पहले 22 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा है।
11 अक्टूबर को मोहम्मद आजम सिविल लाइन से मनोहर दास की बगिया अपने प्लाट बोरिंग का काम करने के लिए मजदूर लेकर पहुंचे तो कबाड़ के आरोपी ने अपने बेटे समद व अन्य लोगों को बुलाकर गाली गलौज की और लोहे की रॉड लेकर मजदूरों को दौड़ा लिया इसके साथ ही उसे लात घूंसो से पीटा और गेट के अंदर आने पर हाथ काटने की धमकी दी।
कबाड़ी भी बता रहे हैं अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य
मोहम्मद आजम ने बताया कि कबाड़ करोबारी लगातार अपने आप को अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य बताता है और कहता की अतीक अहमद गैंग के लोगों का प्रतिदिन उसके यहां बैठता उठाना है साथ ही धमकी देता है कि पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती आरोपी पर कई राज्यों से लोहा व चोरी का सामान भी खरीदता है रेलवे का लोहा भी लाकर बेंचने का मामला भी सामने आ चुका है।
करेली एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया आरोपियों की तलाश की जा रही है।