26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में बंद छात्र नेता अजय सम्राट से मिलने पहुंचे सपा के प्रतिनिधिमंडल को गिरफ्तार किया गया, जेल के बाहर जमकर हंगामा हुआ

Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस की वापसी और छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर 1090 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन स्थल से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अजय सम्राट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्रनेता पर बिना अनुमति के कैंपस में धरना प्रदर्शन, महिलाओं से छेड़छाड़ बत्तमीजी आदि करने सहित तमाम आरोप हैं

2 min read
Google source verification
sp_party_arrest.jpg

जेल में बंद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अजय सम्राट से मिलने के लिए पहुंचे सपा के प्रतिनिधि मंडल को पुलिस और प्रशासन ने जेल के गेट पर रोक दिया और उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन और सपा के नेताओं में जमकर नोकझोंक हुई। आक्रोशित सपा नेता जेल के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इन्हें गेट से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। माहौल को बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस और पीएसी फोर्स मंगा ली गई। सपा के नेता छात्रनेता से मिलने की मांग पर अड़े रहे,सपा के प्रतिनिधिमंडल को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया गया।


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस की वापसी और छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर 1090 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन स्थल से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अजय सम्राट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्रनेता पर बिना अनुमति के कैंपस में धरना प्रदर्शन करने सहित तमाम आरोप हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल गठित कर छात्रनेता से मिलने के लिए भेजा है।

प्रतिनिधि मंडल में प्रतापगढ़ के सपा विधायक डॉ. आरके पटेल, हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद, मेजा विधायक संदीप पटेल, एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, इलाहाबाद विवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हेमंत सिंह टुन्नू, सपा के प्रवक्ता मनोज काका, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव और छात्रनेता आदिल हमजा शामिल है। प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को जेल में बंद छात्रनेता से मिलने के लिए पहुचा तो उन्हें पुलिस प्रशासन ने रोक लिया। जिसको लेकर पुलिस से सपा नेताओं की तीखी नोकझोंक हुई। प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए जेल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। हंगामा और नारेबाजी को देखते हुए नैनी, करछना और घूरपुर सहित कई थानों की पुलिस और पीएसपी को मौके पर बुला लिया गया है,मिलने गए सपा के प्रतिनिधि मंडल को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया हैं।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग