11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर होगी पैनी नजर, लगेगा NSA, जानें सरकार की तैयारी

नकल कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किये जाने का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।

2 min read
Google source verification
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर होगी पैनी नजर, लगेगा NSA, जानें सरकार की तैयारी

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर होगी पैनी नजर, लगेगा NSA, जानें सरकार की तैयारी

प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तैयारी में है। बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह की इस बार खैर नहीं है। उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम में संगठित रूप से नकल कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किये जाने का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- गवाहों की गवाही के साथ ही जांच करते समय सावधानी और सतर्कता है जरूरी

जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट हो तैनात

बैठक में दुर्गा शंकर मिश्र ने विशेष रूप से जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिलों में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर लिए जायें जो परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों का नियमित निरीक्षण व पर्यवेक्षण करें। परीक्षा में संगठित रूप से नकल कराने वालों पर रासुका के तहत तत्काल कार्रवाई की जाए और कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर विशेष ध्यान रखा जाए और उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की अवधि तक में सशस्त्र सुरक्षा बल उपलब्ध रहे।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 21 मार्च से शुरू होगा फ़ोटो एफिडेविट सेंटर, जानिए क्यों

51,92,689 छात्र होंगे शामिल

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर 51,92,689 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और प्रश्न पत्रों को रखने की व्यवस्था डबल लाक युक्त अलमारी में किया गया है। शुक्ला के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी स्थापित किया गया है. आज की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल और अपर मुख्‍य सचिव गृह समेत कई अधिकारी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी।