
UP Lok Sabha Election 2024
UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज यानी 25 मई को मतदान शुरू हो चुका है। छठवें चरण में लोकसभा सीट सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज (अजा), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (अजा), भदोही और गैंसड़ी विधानसभा उप चुनाव में जनता मतदान करेगी। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ और सबसे कम छह प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठे चरण के मतदान पर देश और प्रदेश के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “आपका अमूल्य वोट आत्मनिर्भर विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा।”
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए डेढ़ लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 8,840 निरीक्षक और उप निरीक्षक, 68,191 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 48,901 होमगार्ड, 49 कंपनी पीएसी और 229 सीएपीएफ को तैनात किया गया है। इसके अलावा फोर्स मल्टीप्लायर के रूप में 18,862 ग्राम चौकीदार और 443 पीआरडी जवान भी तैनात किए गए हैं।
Published on:
25 May 2024 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
