UP Weather: अगले 2 घंटे में यूपी के इन जिलों में शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी के कासगंज, मैनपुरी समेत कुछ जिलों में तेज हवाएं और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या बताया है?
 

<p>UP Weather</p>
UP Weather: यूपी के मौसम में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग ने आज यानी 6 जून की सुबह सुबह अलर्ट जारी करते हुए कहा कि यूपी के कासगंज, गंजडुंडवारा, एटा, मैनपुरी और इससे सटे इलाकों में अगले 2 से 3 घंटे के भीतर बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं। बाकी अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। पिछले दिन मौसम विभाग ने बताया कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश का मौसम एकदम सुहावना हो चुका है। हालांकि, मौसम में इस तरह के बदलाव के लिए जिम्मेदार पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर हो चुका है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी भी देखने को मिल रही है। लेकिन, मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जो एक बार फिर से यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश और तेज आंधी-तूफान का कारण बनेगा।
https://twitter.com/ANI/status/1665875648403890179?ref_src=twsrc%5Etfw
10 से 15 जुलाई के बीच पहुंच सकता है मानसून
मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जो एक बार फिर से यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश और तेज आंधी-तूफान का कारण बनेगा। इसके साथ ही अरब सागर में बन रहे एक वेदर सिस्टम को कल यानी 6 जून को एक तूफान का रूप लेगा, वह भी प्रदेश के मौसम को और मानसून पर असर डाल सकता है। वही अगर मानसून को लेकर बात करें तो इस बार प्रदेश के लोगों को मानसून के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 10 से 15 जुलाई के बीच प्रदेश में मानसून इंटर कर सकता है।

Aniket Gupta

अनिकेत गुप्ता का पत्रकारीय जगत में पहला कदम है। इलाहाबाद विश्वविद्यायल से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन। पत्रिका के यूपी डेस्क पर कंटेंट क्रिएटर पद पर कार्यरत। राजनीति, शिक्षा और लोकल क्राइम में विशेष रूचि।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.