बहुत हुई गर्मी की मार, अब लीजिए बारिश की फुहार, झमाझम बारिश के साथ यूपी में मानसून लेगा एंट्री

UP Weather Alert: यूपी में रहने वाले हैं और झुलसाती गर्मी से आप तंग आ गए हैं। सुबह-दोपहर-शाम मौसम की खबर पढ़ते समय यही सोचते हैं कि मेघ देवता कब मेहरबान होंगे और बारिश आएगी तो यह खबर एकदम आपके लिए ही है। मानसून आने में कितना समय है? मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान आइए जानते हैं।

प्रयागराज

Updated: June 07, 2023 06:38:38 pm

IMD यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में मानसून की एंट्री की तारीख की घोसणा कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में झमाझम बारिश और तेज आंधी के साथ इसी महीने मानसून प्रवेश करेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की एंट्री यूपी में होने वाली है। साउथवेस्ट मानसून दक्षिण अरब सागर और मालदीव क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, लक्षद्वीप क्षेत्र के कुछ हिस्सों, पूरे कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में आगे बढ़ गया है।
अपकमिंग डेज में यूपी सहित देशभर में मानसून की झमझमा के बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने वेदर रिपोर्ट के हवाले से मौसम के आने के समय के बारें में बताया है।

भारतीय मौसम ‌विज्ञान यानी IMD के अनुमान के मुताबिक साउथवेस्ट मानसून दक्षिण अरब सागर और मालदीव क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, लक्षद्वीप क्षेत्र के कुछ हिस्सों, पूरे कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में आगे बढ़ गया है।

मौसम विभाग ने मैप के जरिए बताया है कि केरल में मानसून की एंट्री 7 जून को हो सकती है। इसी के साथ यूपी के कुछ इलाकों में 15 जून को सबसे पहले मानसून की झमाझम बारिश हो सकती है, जबकि कई जगह 20 और 25 जून को मॉनसून आ सकता है। दिल्ली की बात करें तो 30 जून को मानसून आ सकता है।
होम /प्रयागराज

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Anantnag Encounter : बारामूला में 2 आतंकियों का खात्मा, अनंतनाग में चौथे दिन ऑपरेशन जारीNIA Raids : ISIS भर्ती मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु-तेलंगाना के 30 जगहों पर रेडPM मोदी लोकप्रियता के मामले में फिर टॉप पर, जो बाइडन सहित इन दिग्‍गज नेताओं को पछाड़ालखनऊ में बड़ा हादसा: पुराने मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 5 की मौत, 3 बच्चे भी शामिलAzam khan IT Raid: आजम खां के घर 84 लाख नगदी और 2 करोड़ के ज्वेलरी मिले; 8 सौ करोड़ की हेराफेरी आई सामनेयूएई के नक्शे में PoK को भारत का हिस्सा बताने से नाराज़ हुआ पाकिस्तान, कही यह बात..IND vs BAN: शुभमन गिल के शतक के बावजूद हारा भारत, बांग्लादेश ने 6 रन से जीता मैचWeather Today: दिल्ली में फिर बदला मौसम: एमपी में स्कूलों की छुट्टी घोषित, यूपी सहित इन राज्यों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.