
UP Weather
उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ते दिन के साथ गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। हीटवेव की वजह से बच्चे, बूढ़े समेत तमाम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जनजीवन बारिश की राह देख रहा है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के मुताबिक, लोगों को इस गर्मी से राहत कब मिलेगी।
मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी 23 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई चेतावनी नहीं है। आज उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक 25 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन कुछ जिलों में गरज चमक की संभावना है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और बलिया में मौसम विभाग ने गरज-चमक को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
Updated on:
23 Apr 2024 09:17 am
Published on:
23 Apr 2024 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
