
अतीक अहमद
इलाहाबाद. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के शातिर गुर्गे ने एक बार फिर पुलिस को चकमा दिया और आत्मसमर्पण कर दिया। चुनाव की सरगर्मियां के बीच आचार संघिता का पालन कराने का दंभ भरने वाली इलाहाबाद पुलिस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब शहर के चर्चित अल्काम हत्याकांड के पांच- पांच हजार के दो इनामी हत्यारोपी अबूबकर और दुर्रानी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाती और छापेमारी करती रह गई। अतीक के गुर्गो ने एक बार फिर पुलिस की नाकामयाबी को साबित करते हुए खुद को कोर्ट की शरण में पहुंचा दिया। पुलिस के आलाधिकारी लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करने का दावा करते रहे।
वहीं दूसरी तरफ इसी मामले के आरोपी एजाज अख्तर जो इस वक्त पुलिस की कस्टडी रिमांड पर है।उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाहुबली सांसद अतीक अहमद के घर के पास के कब्रिस्तान से इस हत्याकांड से जुड़े अहम् सुराग के तौर पर 20 गोली और उमरी गांव के एक घर से 315 बोर की राइफल बरामद कर अपनी पीठ थपथपाई है। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए असलहे का उपयोग दोहरे हत्याकांड में किया गया था। दो साल पहले शहर हडकम्प मचाने वाला अल्कमा हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है।धूमनगंज के मरिया डीह गांव के आबिद प्रधान की चचेरी बहन और उनके ड्राइवर सुरजीत को गोलियों से भून कर कर इनकी हत्या कर दी गई थी। आबिद प्रधान बाहुबली का करीबी है।
आबिद प्रधान अतीक और अशरफ के साथ कई मामलों में वांछित होने के चलते पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया है।साथ ही अअलकमा हत्याकांड की फाइल दोबारा खुली तो उसमें नए नए नाम सामने आए। इस हत्याकांड में आबिद प्रधान ने कम्मू जाबिर समेत कई लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि बीते दो में पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। वही सत्ता बदलने के बाद 4 महीने पहले तत्कालीन जिले के कप्तान ने इस मामले की दोबारा फाइल खोली और जो तथ्य सामने आए। जिसे पुलिस ने ऑनर किलिंग बता कर इस मामले में नया मोड़ ला दिया।
वही अल्कमा हत्याकांड में जांच के आधार पर पूर्व सांसद अतीक अहमद उनके भाई अशरफ सहित 12 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। इसके बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी शुरू की। पुलिस ने पूर्व प्रधान आबिद अकरम फरहान माजिद और तोता को गिरफ्तार किया। लेकिन अतिक के खास गुर्गे और शातिर बदमाश अबूबकर और दुर्रानी को नहीं पकड़ सके थे। इसके पहले एजाज ने भी पुलिस को बिना भनक लगे आत्म समर्पण कर दिया था। एजाज इस समय पुलिस रिमांड पर है।और पुलिस को कई मामलों में अहम् सुराग लगने की उम्मीद है।
Published on:
08 Nov 2017 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
