25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Today: यूपी में आज फिर आएगी तेज आंधी-बारिश, मौसम विभाग ने दी इन जिलों को चेतावनी

UP Weather Today: IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदेश में धूल भरी हवाएं और बारिश का दौर बना रहेगा। कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।  

2 min read
Google source verification
Weather update today chances of strong storm hail and heavy rain

18-19 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की आशंका

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को गर्म हवाओं ने तापमान को और बढ़ा दिया। तेज लू चलने की वजह से लोग अपने घरों में बैठे रहे, जिन्हें जरूरी काम था वही घर से बाहर निकले। लेकिन वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी भी देखने को मिली थी, लेकिन आज मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा।

IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदेश में धूल भरी हवाएं और बारिश का दौर बना रहेगा। कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अगले दो दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और धूलभरी हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।

धूल के गुबार ने लोगों को किया बेहद परेशान
पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह आसमान में छाए धूल के गुबार ने लोगों को बेहद परेशान किया। एक ओर जहां, दृश्यता कम होने के कारण दुपहिया वाहन चालकों को दिक्कत हुई, वहीं सांस लेने और आंखों में जलन समस्या से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ी।

दोपहर में धूप खिलने के बाद मौसम कुछ साफ होने पर धूल के गुबार छंट गए। लेकिन चिलचिलाती धूप ने त्वचा को झुलसा दिया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ इन दिनों खाड़ी देशों में सक्रिय है, जिससे मौसम में बदलाव आ रहा है। गुरुवार को भी तेज आंधी और बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है।

प्रमुख शहरों में मौसम का हाल
प्रदेश के प्रमुख शहरों में गुरुवार को आगरा और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद और नोएडा में भी तेज हवाएं चलने के आसार हैं. प्रयागराज, वाराणसी, बरेली और मेरठ में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।

24 और 26 मई को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना
IMD के अनुसार, 23 मई के आसपास बारिश का दौर शुरू होने पर फिर मौसम के करवट लेने की संभावना है। 24 और 26 मई को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। इस दौरान चक्रवात की स्थिति और पुरवा और पछुआ हवाओं के समागम से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इस बार लखनऊ में मानसून के 25 से 29 जून के करीब दस्तक देने के आसार हैं।