
UPTET Result 2021: यूपीटीईटी रिजल्ट को लेकर जाने क्या है अपडेट, जानिए कब तक होगा जारी
प्रयागराज: लंबे समय से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी वाली खबर है। यूपी टीईटी परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। आप को बतादे की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। जिसको लेकर लगभग पूरी हो गई है। अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की डेट घोषित नहीं की है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही नतीजे जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है।
25 फरवरी होना था जारी
जानकारी के अनुसार यूपीटीईटी का रिजल्ट 25 फरवरी को जारी किया जाना था, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के चलते की वजह से रोक लगा दी गई थी। अब यूपी इलेक्शन का परिणाम घोषित होने के बाद से ही यूपी टीईटी का परिणाम को लेकर उम्मीद जगी है।
इस तरह से देख सकेंगे रिजल्ट
विभाग ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। अब किसी भी समय नतीजों को लेकर अपडेट आ सकती है। ऐसे में उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करते रहना चाहिए। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर एवं पासवर्ड समेत अन्य क्रेडेंशियल की मदद से नतीजे देख सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने रोल नंबर और नाम से रिजल्ट देख सकेंगे।
Published on:
17 Mar 2022 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
