8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज से प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की हॉट सीट पर जाने क्यों टिकी है सबकी नजर, राजा भैया का टूट सकता है 30 सालों वाला रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हर कोई 10 मार्च का इंतजार कर रहा है। चौक-चौराहे और चौपाटी में बस सरकार किसकी बनेगी इसी को लेकर बाहस जारी है। कोई भाजपा को फिर से देखना चाहता है, तो फिर से यूपी में समाजवादी सरकार बना रहा है। लेकिन इन सब के बीच यूपी के प्रयागराज मंडल की कुछ सीटों पर सबकी नजर टिकी है। प्रतापगढ़ की कुंडा सीट, प्रयागराज की करछना सीट, कौशाम्बी की सिराथू और चायल सीट पर हर किसी की नजरें टिकी है। आइए जानते हैं क्यों इन सीटों पर टिकी है सबकी नजरें...  

2 min read
Google source verification
प्रयागराज से प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की हॉट सीट पर जाने क्यों टिकी है सबकी नजर, राजा भैया का टूट सकता है 30 सालों वाला रिकॉर्ड

प्रयागराज से प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की हॉट सीट पर जाने क्यों टिकी है सबकी नजर, राजा भैया का टूट सकता है 30 सालों वाला रिकॉर्ड

प्रयागराज: 7 फरवरी को आखिरी मतदान समाप्त होने के बाद से ही टीवी मीडिया संस्थानों एग्जिट पोल दिखाना शुरू कर दिया है। एग्जिट पोल के बाद प्रयागराज से प्रतापगढ़ और कौशांबी तक भाजपा और सपा के बीच सरकार बनाने को लेकर बहस शुरू है। वहीं पर सियासत में लगातार सक्रिय रहे ब्राह्मण मतदाता अपने तर्कों से एक्जिट पोल पर ऊंगलियां उठा रहे हैं और वहीं जब बात सपा-भाजपा के बीच सीधी टक्कर की बात होती है तो वह हर कोई मान रहे हैं।

सट्टेबाजों ने बढ़ाई गर्मी

एग्जिट पोल आने के बाद से प्रयागराज जोन की सभी सीटों पर बाहस जारी है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ सट्टेबाजों ने भी भाजपा और सपा पार्टी के बीज गर्मी बढ़ा दिया है। प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की कुछ हॉट सीट हैं जहां पर वर्षों एक ही प्रत्याशी का कब्जा रहा है। इन सीटों पर भी भारी सट्टा लगा है। राजा भैया, केशव प्रसाद मौर्य, उज्ज्वल रमण सिंह और पूजा पाल के ऊपर भारी गेम लग चुका है। सरकार किसकी बनेगी, यह तो 10 मार्च को नतीजे आने के बाद तय होगा लेकिन सट्टेबाजों का माहौल बनता जा रहा है, क्योंकि लाखों रुपये का सट्टा इस चुनाव में लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: सियासी खेल में जाने क्यों राजनीतिक दलों ने प्रयागराज की इन महिलाओं पर जताया भरोसा, अपनी बात को रखने में हैं माहिर

कुंडा से लेकर सिराथू सीट तक जीत-हार पर अटकलें तेज

प्रयागराज मंडल की इन कुछ सीटों की मतदान से पहले और बाद में भी अटकलें तेज रहीं हैं। यहां से कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया और सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को लेकर खूब आकलन लगे हैं। सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम को अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने चुनौती दी है तो कुंडा में राजा भैया का उनके करीबी रहे गुलशन से भारी मुकाबला देखने को मिला है। लेकिन जब एग्जिट पोल दिखा तो इन सीटों को लेकर चर्चा और गरमा गई है। साथ ही सिराथू और कुंडा के नतीजों पर भी लोग अनुमान लगा रहे हैं। लेकिन कुंडा विधानसभा सीट पर ब्राह्मण और एससी वोटर राजा भैया से नाराज नजर आए हैं। इस कारण से टूट सकता है राजा का 30 सालों के रिकॉर्ड।

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ रही हैं प्रयागराज की ये महिलाएं, जाने किस खेती को करने से बनी लखपति

प्रयागराज और कौशाम्बी के इन सीटों पर चर्चा तेज

प्रयागराज की करछना, पश्चिमी और कौशाम्बी की चायल सीट पर भी चर्चा जोरों पर चल रहीं है। वहीं इलाहाबाद पश्चिम, उत्तरी, दक्षिणी, करछना, मेजा, कौशांबी में चायल, प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट भी चर्चा में है। एक समय में अतीक को टक्कर देने वाली पूजा पाल अबकी सपा में शामिल होकर चायल सीट से चुनाव मैदान में हैं तो करछना में सपा विधायक और उम्मीदवार उज्जवल रमण को बीजेपी से तगड़ी चुनौती दी गई है।