
राजगढ़. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद एक महिला के साथ दो लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने घटना क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि वह 1 जुलाई को घरेलू सामान खरीदने के लिए गई थी और उसका बच्चा भी उसके साथ था, जिसको भी उसने सरकारी अस्पताल में दिखाया। उसके बाद वो एक चौराहा पर आ गई। उसे गंतव्य पर जाने के लिए एक पिकअप मिल गई। जिसमें उसने बच्चे को बैठा दिया और वह घरेलू सामान खरीदने में लग गई। इतनी ही देर में दो व्यक्ति एक बाइक लेकर आए और पीड़िता से कहा कि हम भी चल रहे हैं, तुम हमारे साथ चलो। इस पर पीड़िता उनके बहकावे में आ गई। बच्चे को उक्त आरोपियों ने पिकअप वाले से ले चलने को कहा। इसके बाद उक्त आरोपियों ने पीड़िता को बाइक पर बैठाकर शराब ठेका पर ले गए। उन्होंने उसे डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। उक्त आरोपियों ने ठेके से शराब खरीदी और पीने के बाद उसे एक दुकान पर ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। उसके बाद उसे नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिससे उसे नशा होने लगा। उक्त आरोपियों ने फिर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। 2 जुलाई को सुबह उसे दोनों बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे, उसी समय करीब 6 बजे उसका पति व अन्य लोग उसे ढूंढ़ते हुए आ रहे थे। वे रास्ते में मिल गई और उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया, नहीं तो उसके साथ गंभीर प्रकृति की घटना घटित कर देते। पीडिता का आरोप है कि आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पति और बच्चे को जान से मारने, उसके बाद उसे उठाकर ले जाने और इसी तरह से बलात्कार करते रहने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
07 Jul 2025 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
