अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों में एकाएक तेजी आने और पिछले दिनों मिले पॉजिटिव मामलों का सम्बन्ध दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से होने के कारण जिला प्रशासन ने गुरुवार को अलवर जिले से दिल्ली सब्जी के लिए आने व जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा पुलिस को इसकी सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं!
अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों में एकाएक तेजी आने और पिछले दिनों मिले पॉजिटिव मामलों का सम्बन्ध दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से होने के कारण जिला प्रशासन ने गुरुवार को अलवर जिले से दिल्ली सब्जी के लिए आने व जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा पुलिस को इसकी सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं!
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों अलवर जिले में बानसूर, कोटकासिम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं!इन मामलों का सम्बन्ध दिल्ली की सब्जी मंडी से रहा है! अलवर जिले से बडी संख्या में वाहन चालक अलवर जिले से सब्जी लेकर आते व जाते हैं! पिछले दिनों दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं! साथ ही अलवर से सब्जी लेकर जाने वाले वाहन चालकों में कोरोना संक्रमण मिला है! इससे जिले में कोरोना संक्रमण की चेन बनने की आशंका है! जिले में कोरोना चेन को रोकने के लिए अब सब्जी लेकर दिल्ली जाने व वहां से सब्जी लेकर आने पर रोक लगाई गई है! उन्होंने पुलिस को इन आदेशों की सख्ती से पालना के निर्देश दिए हैं!
रासायनिक व हानिकारक गैस कारखानों की जांच के निर्देश
अलवर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिले में संचालित रासायनिक व हानिकारक गैस कारखानों में निर्धारित सुरक्षा मानक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है!
जिला कलक्टर ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, फैक्ट्री एवं बॉयलर निरीक्षक व श्रम निरीक्षको को निर्देश दिए कि जिले में बड़ी संख्या में रासायनिक व हानिकारक गैस से जुड़े कारखाने संचालित हैं! उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विशाखापटनम में गैस त्रासदी हुई है! जिले में इस प्रकार की कोई भी दुर्घटना घटित नहीं हो, इसके लिए इन कारखानों का सघन निरीक्षण करने, कारखाना संचालकों से वार्ता कर दुर्घटना रोकथाम के उपायों की पालना सुनिश्चित कराए जाएं। इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए!