30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में बीटेक छात्र ने किराए के मकान में किया सुसाइड, शेयर मार्केट में लगाए पैसे डूबे

मृतक सुनील सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहा था। वह मालाखेड़ा के ओदी का बास नेथला गांव का निवासी था।

less than 1 minute read
Google source verification
alwar news

Photo- Patrika

अलवर रेलवे स्टेशन के समीप संजय कॉलोनी में दोस्त के साथ किराए के मकान में रह रहे युवक सुनील प्रजापत (20) ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक सुनील सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहा था। वह मालाखेड़ा के ओदी का बास नेथला गांव का निवासी था। सोमवार सुबह सुनील का शव स्वापी से बनाए फंदे पर पंखे से लटका मिला।

साल 2023 में सुनील ने बीटेक में एडमिशन लिया था। अगले ही साल वह पढ़ाई छोड़कर असम चला गया। वहां 4 महीने मार्केटिंग कंपनी में काम करने के बाद करीब एक साल पहले ही वह अलवर आया था। यहां सॉफ्टवेयर इंजीरियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए उसने शहर के एक निजी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था।

मकान में 15 दिन पहले ही हुआ था शिफ्ट

जिस कमरे में सुनील ने आत्महत्या की, उस मकान में वह 15 दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था। मृतक के रूममेट सत्येन्द्र ने बताया कि सुनील पहले उसके साथ पढ़ता था, इसलिए दोनों एक-दूसरे को जानते थे। कुछ समय पहले वह उसे नेहरू गार्डन में मिला था। इस दौरान उसने उसके लिए रूम देखने के लिए बोला था। सुनील उसके साथ ही रहने लगा। सतेन्द्र शनिवार को गांव गया था। सोमवार सुबह आया, तो सुनील का शव फंदे से लटका मिला।

शेयर मार्केट में हुआ था नुकसान

बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले सुनील ने शेयर मार्केट में रुपए लगाए थे। इसमें उसे नुकसान हुआ था। अभी वह डिप्लोमा के साथ एक मार्केटिंग कंपनी में काम कर रहा था। मृतक के पिता एमआईए में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। बड़ा भाई किसी कंपनी में काम करता है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: ‘हिसाब चुकता नहीं किया तो मेरा नाम नहीं’, बारां में बोले डोटासरा; SP को दी चेतावनी