मंडी में इन दिनों बाजरा व कपास की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार अभी 2500 से 3000 कट्टे प्रतिदिन बाजरे की आवक हो रही है। इसी तरह कपास की करीब 400 से 500 पोट प्रतिदिन आ रही है।
Mandi News: अलवर मंडी में इन दिनों बाजरा व कपास की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार अभी 2500 से 3000 कट्टे प्रतिदिन बाजरे की आवक हो रही है। इसी तरह कपास की करीब 400 से 500 पोट प्रतिदिन आ रही है। वहीं, आगे आने वाले दिनों में बाजरे के 20 से 25 हजार कट्टे और कपास की 3 से 5 हजार पोट प्रतिदिन आने की संभावना जताई जा रही है।
बाजरे आवक जल्दी शुरू हुई:
आमतौर पर मंडी में बाजरे की आवक 15 सितम्बर के बाद शुरू होती है, लेकिन गत वर्ष बारिश जल्दी होने के कारण किसानों ने फसल की बुवाई भी जल्दी कर दी। इससे इस बार बाजरे की आवक जल्दी शुरू हो गई है। फिलहाल अलवर मंडी में जिले के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बाजरे की आवक हो रही है।
20 सितम्बर के बाद बढ़ेगी कपास की आवक:
इस बार 25 अगस्त से अलवर मंडी में कपास की आवक शुरू हो गई। जो आगामी 20 सितम्बर के बाद बढ़ने की संभावना है। अभी अलवर मंडी में जिले के बड़ौदामेव, लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, चिकानी व एमआईए सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कपास की आवक हो रही है।
भाव कम होने की उम्मीद:
गत वर्ष बारिश जल्दी होने के कारण इस बार बाजरे की आवक जल्दी शुरू हो गई है। वहीं, आगे आवक बढऩे पर फसल भाव कुछ कम होने की संभावना है।
-पंकज खंडेलवाल, मंडी व्यापारी।
आमतौर पर मंडी में कपास की आवक अगस्त के आखिरी सप्ताह से शुरू होकर जनवरी, फरवरी तक होती है। आगामी दिनों में कपास की आवक और बढेगी। वहीं, कपास के भाव आगामी दिनों में भी वर्तमान भाव के आसपास ही रहने की संभावना है।
-अनिल गुप्ता, मंडी व्यापारी।