अलवर

राजर्षि कॉलेज में कैंटीन बंद, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

राजर्षि महाविद्यालय में संचालित कैंटीन पर लंबे समय से ताला जड़ा हुआ है। गत वर्ष हुए छात्रसंघ चुनावों के दो माह बाद तक कैंटीन का संचालन हुआ, लेकिन बाद में महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कैंटीन पर ताला जड़ दिया गया।

less than 1 minute read
Nov 15, 2023
राजर्षि कॉलेज में कैंटीन बंद, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

राजर्षि महाविद्यालय में संचालित कैंटीन पर लंबे समय से ताला जड़ा हुआ है। गत वर्ष हुए छात्रसंघ चुनावों के दो माह बाद तक कैंटीन का संचालन हुआ, लेकिन बाद में महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कैंटीन पर ताला जड़ दिया गया। महाविद्यालय में कई सालों से कैंटीन खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है। स्थाई रूप से इसका संचालन हुए कई वर्ष हो चुके हैँ। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 3 हजार 600 है, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पढ़ाई करने के लिए आए हैं। कैंटीन बंद होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कैंटीन नहीं होने से विद्यार्थिायें को अल्पहार के लिए बाहर जाना पड़ता है।

कई बार कैंटीन खुलवाने की मांग रखी : राजर्षि महाविद्यालय प्रशासन को छात्र नेताओं और विद्यार्थियों की ओर से कई बार कैंटीन खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कैंटीन बंद होने का यह रहा कारण

महाविद्यालय में कैंटीन बंद करने के कई कारण सामने आए हैं। बताते हैं विद्यार्थियों की ओर से कैंटीन में अवांछनीय गतिविधियों की शिकायत मिलती रही है। इस कारण कैंटीन संचालन का ठेका लेने में कोई रूचि नहीं लेता। इसके लिए कई बार प्रशासन की ओर से प्रयास भी किए गए हैं।

महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कैंटीन शुरू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। दिवाली और विधानसभा चुनाव के बाद कैंटीन शुरू करने की उम्मीद है।

गोपीचंद पालीवाल, प्राचार्य राजर्षि महाविद्यालय

Published on:
15 Nov 2023 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर