अलवर. शहर के एनइबी थाना अंतर्गत ठाकर वाला कुआं स्थित एक सूने मकान से अज्ञात चोर 5 लाख रुपए की नगदी सहित आभूषण चोरी कर ले गए। घटना के वक्त परिवार के लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोना गए हुए थे। पीडि़त बिजेन्द्र शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कार्य करता है और अप्रेल 2022 से अलवर में रह रहा है। इस बीच 26 अगस्त की सुबह वह सोना में उसके रिश्तेदार के यहां मकान के मुहुर्त पर अपने परिवार के साथ गया था। इस दौरान अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोडकऱ 5 लाख रुपए की नगदी, सोने की 2 चेन, 2 कानों के कुण्डल, 5 अंगूठी, 2 पायजेब व चांदी के बर्तन चोरी कर ले गए। अगले दिन 27 अगस्त को पडोसियों ने उसे चोरी की सूचना दी। इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम व एनइबी पुलिस थाने को फोन पर सूचना दी। पीडि़त ने बताया कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी चोरी के कई घटनाएं हो चुकी है। यहां घरों के बाहर आवारा किस्म के लोग घूमते रहते हैं। संभवत वही लोग दिन में रैकी करने के बाद रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस संबंध में एनइबी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
डेढ़ महीने में चोरी की चौथी घटना
स्थानीय नागरिक संतोष मोहन ने बताया कि मोहल्ले में पिछले डेढ़ महीने में चोरी की चार घटनाएं हो चुकी हैं। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर मोहल्ले के लोग सोमवार को एनइबी थाना प्रभारी से मिले। इस दौरान थाना प्रभारी की ओर से तुरंत कार्रवाई करने व रात्रि गश्त बढ़ाने का आश्सान दिया गया है। इस अवसर पर हरिओम शर्मा, महेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, मोनू चौधरी एवं पुष्पेन्द्र सिंह तंवर आदि मौजूद थे।