
दीनबंधु शर्मा बने अलवर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, मानवेन्द्र सिंह को 1469 वोटों के बड़े अंतर से हराया
अलवर. युवा कांग्रेस के प्रतिष्ठपूर्ण चुनाव में दीनबंधु शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मानवेन्द्र सिंह को 1469 मतों के बड़े अंतर से हराया। संगठन के जिला महासचिव पद पर बाबूलाल सैनी, इमरान खान व आमीन खान निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वहीं जिले के विधानसभा अध्यक्षों के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं।
युवा कांग्रेस में जिलाध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए हुए चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद को लेकर संगठन कार्यकर्ताओं व कांग्रेस के नेताओं में खासा उत्साह रहा। दोपहर करीब 12 बजे जिलाध्यक्ष पद के नतीजे घोषित किए गए। इनमें अलवर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर दीनबंधु शर्मा को विजयी घोषित किया। घोषित परिणाम में दीनबंधु शर्मा को 2521 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी मानवेन्द्र सिंह को 1052 मत मिले। वहीं जिलाध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार हारून खान को 428, अनिल कुमार यादव को 71, दिनेश कुमार को 43, भूपेन्द्र कुमार को 30, फिरोजखान को 11 व राजेन्द्र कुमार को 10 मत मिले। जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित दीनबंधु शर्मा पूर्व में युवा कांग्रेस के अलवर शहर विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
तीन महासचिव निर्वाचित घोषित
युवा कांग्रेस के चुनाव के घोषित नतीजों में जिला महासचिव पद पर तीन उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया। इनमें बाबूलाल सैनी, इमरान खान व आमीन खान शामिल हैं। जिले में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव के 10 पदों के लिए निर्वाचन होने हैं, लेकिन चुनाव के दौरान जिला महासचिव पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इन तीनों प्रत्याशियों को मंगलवार को विजयी घोषित किया गया। शेष सात पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी।
शाम को विधानसभा अध्यक्षों के नतीजे घोषित
मंगलवार शाम को युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्षों के नतीजे घोषित किए गए। इनमें अलवर शहर विधानसभा अध्यक्ष पद पर सुनील सैनी, अलवर ग्रामीण में जहागीर खान, रामगढ़ में महेन्द्र जाखड़, कठूमर में अरविंद डागुर, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में गब्बरसिंह, थानागाजी में विक्रम वर्मा, बानसूर में राकेश दायमा, बहरोड़ में अनीश यादव, मुण्डावर में हरिओम यादव, तिजारा में पवन खटाणा व किशनगढ़बास में रामनिवास को विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।
कांग्रेस के युवाओं की भागीदारी बढ़ाना प्राथमिकता
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित दीनबंधु शर्मा ने नतीजे घोषित होने के बाद पत्रिका से बातचीत में कहा कि पार्टी के युवाओं को पंचायत चुनाव व नगर पालिका सहित अन्य चुनावों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी दिलाना प्राथमिकता रहेगी। आगामी पंचायत चुनाव में युवा कांग्रेस के अधिकाधिक सदस्यों को विभिन्न पदों पर पार्टी टिकट दिलवाने के प्रयास रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को संगठन कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करने के प्रयास रहेंगे। वहीं बूथ स्तर तक युवा कांग्रेस को मजबूत करने तथा सामाजिक सरोकार में युवाओं की भूमिका बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
जीत संघर्ष का परिणाम
कांग्रेस नेता बलराम यादव ने कहा कि दीनबंधु शर्मा की युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर जीत उनके द्वारा सड़क पर किए गए संघर्षों का परिणाम हैं। उनके नेतृत्व में युवा संगठन कुशलता के साथ आगे बढ़ेगा।
Published on:
04 Mar 2020 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
