6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ट्रेन में बैठे ही मिलेगा लजीज खाना, रेलवे ने इन स्टेशनों पर शुरु की ई-कैटरिंग सेवा

रेलवे की ओर से अलवर सहित 25 प्रमुख स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सुविधा शुरु की है। अब आप ट्रेन में बैठे ही नजदीकी कैफे, रेस्टोरेंट, होटल आदि से लजीज खाना मंगा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 19, 2018

E catering service started at 25 major stations by indian railways

अब ट्रेन में बैठे ही मिलेगा लजीज खाना, रेलवे ने इन स्टेशनों पर शुरु की ई-कैटरिंग सेवा

अलवर. अलवर सहित 25 रेलवे स्टेशनों पर ई कैटरिंग में कैफे, रेस्टोरेंट और प्रतिष्ठान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उसके लिए यात्री कैटरिंग की वेबसाइट पर जाकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं या मैसेजर भेजकर भी खाना मंगवा सकते हैं।

रेलवे ने अलवर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, आबूरोड, भीलवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, रानी, उदयपुर , भिवानी, हनुमानगढ़, हिसार, लालगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, बांदीकुई, गांधीनगर, फुलेरा, रेवाड़ी, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर व पाली स्टेशन को ई कैटरिंग सेवा में शामिल किया है। यात्रियों को अब गुणवत्तायुक्त और पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकेगा। एप बॉक्स में पीएनआर नम्बर लिखते ही आईआरसीटीसी ई कैटरिंग के सभी कैफे, प्रतिष्ठान एवं तुरंत सेवा प्रदान करने वाले रेस्टोरेंट्स की सूची दी जाएगी।

जिस ट्रेन में यात्री यात्रा कर रहे हैं। उसे ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट्स में से आप भी चुन सकते हैं। उसके मीनू ब्राउज पर आप स्वयं और अपने साथियों के लिए मनपसंद खाने का ऑर्डर बुक कर सकते हैं। यात्री खाने का ऑर्डर वेबसाइट, मोबाइल साइट, एंड्रायड एप व एडमिन पैनल के माध्यम से खाना बुक कर सकते हैं।

असुविधा से बचने के लिए है ट्विटर

सफर के वक्त यात्रियों को हुई असुविधा के लिए रेलवे ने ऑनलाइन ट्विटर की सुविधा यात्रियों को मुहैया करवा रखी है, यात्री इसके जरिए राजस्थान और इससे बहार भी यात्रा के दौरान हुई असुविधा को रेलवे को ट्वीट कर इसकी जानकारी दे सकते है। रेलवे इस पर तुरंत प्रभाव के साथ प्रतिक्रिया दे कर समस्या को सुलझाता है और भविष्य में किसी भी यात्री को किसी प्रकार की समस्या न हो पर विशेष ध्यान देता है।

यात्रियों के पास रहेंगे विकल्प

यह सुविधा शुरु होने से पहले यात्रियों के पास टे्रन में वेंडर से ही खाना लेना पड़ता था, या तो ट्रेन की पेंट्री में तैयार किया गया भोजन ही खाना पड़ता था, लेकिन अब यात्री ट्रेन में बैठे ही शहर के अच्छे रेस्टोरेंट, होटल, आदि से खाना ऑर्डर कर सकता है।