
हाथ में हॉकी और जेब में चाकू लेकर घूमता था हत्या का आरोपी दलाल
अलवर.
अपनाघर शालीमार विस्तार आवासीय सोसायटी के टावर नम्बर दो के सामने आयकर विभाग में कर सहायक के पद पर कार्यरत कर्मचारी आकाश दलाल हाथ में हॉकी व जेब में चाकू लेकर घूमता था। आए दिन कॉलोनी में पड़ोसियों से झगडऩा और उनको धमकी देने की उसे आदत हो गई थी। कुछ दिन पहले ही दलाल ने मृतक संतोष के बड़े बेटे से झगड़ा किया था। इसके बाद गुरुवार रात्रि को पालतू कुत्ते के भौंकने पर संतोष शर्मा की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। इस सोसायटी में दलाल परिवार की किसी भी पड़ोसी से नहीं बनती थी। न उनके परिवार का आसपास के लोगों से मेल-जोल था। हत्या होने के बाद अब पड़ोसियों ने बताया कि वह सोसायटी में शाम के समय हाथ में हॉकी लेकर घूमता था। गुरुवार को संतोष शर्मा व उनके परिवार पर चाकूओं से हमला करने वाले आकाश दलाल की जेब में पहले से ही चाकू था।
महिलाओं ने कहा 12 साल के बच्चे पर आरोप लगा धमकी
महिलाओं ने बताया कि आकाश दलाल ने करीब छह माह पहले ऊपर की मंजिल पर रहे रहे एक परिवार के 12 साल के बच्चे पर यह आरोप लगा कर पिटाई करने की धमकी दी कि वह उसकी 25 साल की बहन से छेड़छाड़ करता है। जिससे दोनों परिवारों के बीच कहासुनी भी हुई। उसके बाद पड़ोसियों ने उनसे बातचीत भी बंद कर दी थी। इसी तरह मृतक संतोष शर्मा के बेटे को भी पहले धमकी दे चुका था।
मां-बहन पर भी आरोप
कॉलोनी के लोगों ने कहा कि झगड़े के समय दलाल की मां व बहन भी मौके पर मौजूद थी। इन्होंने बीच-बचाव करने की बजाय आकाश दलाल का साथ दिया था। परिवार ने पहले भी कभी दलाल के व्यवहार व धमकी देने के रैवये को शांत करने का प्रयास नहीं किया। आमजन का कहना है कि उसी का नतीजा है कि संतोष की हत्या कर दी गई।
Published on:
17 Feb 2020 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
