- कार में सवार होकर आए दो बदमाश, पहले फायरिंग की फिर गार्ड को रंगदारी की पर्ची थमा फरार हुए
अलवर. अलवर-दिल्ली हाइवे पर टेल्को चौराहा के समीप िस्थत एक होटल पर शनिवार रात कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने फायरिंग की और गार्ड को 50 लाख रुपए की रंगदारी की पर्ची थमा गए। फायरिंग से होटल के शीशे का दरवाजा टूट गया। वहीं, वहां मौजूद लोगाें में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी कराई गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
जानकारी के अनुसार महावीर नगर बुधविहार निवासी राहुल भुंगड़ा का टेल्को चौराहा के समीप ओल्ड राव होटल है। शनिवार रात करीब पौने 8 बजे बिना नम्बरी सफेद रंग की कार में सवार होकर दो बदमाश युवक आए। बदमाशों ने होटल के बाहर खड़े होकर होटल के शीशे के दरवाजे पर पिस्टल से तीन राउण्ड फायर किए, जिससे होटल का शीशे का दरवाजा टूट गया। इसके बाद बदमाशों ने होटल के गार्ड गिर्राज प्रसाद को 50 लाख रुपए की रंगदारी की पर्ची थमाई और फिर पिस्टल की बट से गार्ड के सिर पर हमला किया, जिससे गार्ड घायल हो गया। इसके बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए कार में बैठकर भिवाड़ी की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानाधिकारी दिनेश चंद मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा बदमाशों की तलाश में पूरे इलाके में नाकेबंदी कराई गई। देर रात तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
पर्ची में गोगी गैंग का नाम और 50 लाख लिखा
बदमाशों की ओर से होटल के गार्ड को थमाई गई पर्ची पर ऊपर गोगी गैंग लिखा हुआ है। उसके नीचे अंकेश लाकरा, रवि पाक्सी और मंजीत नेहरा लिखा है तथा उसके नीचे 50 लाख लिखा हुआ है।
दो बदमाशों के हाथ में पिस्टल, मची अफरा-तफरी
होटल पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। एक बदमाश ने काले लोवर-टीशर्ट और सिर पर टोपी लगाई हुई थी तथा दूसरे बदमाश ने आसमानी टी-शर्ट व काला लोवर पहना हुआ था और हेलमेट लगाया हुआ था। बदमाशों ने जैसे ही फायरिंग की तो होटल के बाहर और अंदर खड़े ग्राहक व स्टाफ के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई।
सुरक्षा इंतजामों की पोल खुली, एसपी मौके पर पहुंचे
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में हथियारबंद बदमाश बिना नम्बरी गाड़ी से शहर में घुसे और बेखौफ होकर फायरिंग कर फरार हो गए। शहर में हुई फायरिंग की इस घटना से पुलिस के चुनावी सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित पुलिस के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं, घटना के बाद शहर विधायक संजय शर्मा, नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर, पूर्व सभापति अजय अग्रवाल समेत कई नेता और व्यापारी वहां पहुंच गए।
शहर में पहले भी हो चुकी है रंगदारी की घटना
अलवर शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की पहले भी घटना हो चुकी है। कुछ माह पहले शहर के तिजारा फाटक के समीप िस्थत एक मिष्ठान भंडार पर फायरिंग कर बदमाशों ने पर्ची थमा लाखों रुपए की रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा राखी व्यापारी घनश्याम सैनी का अपहरण कर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर व्यापारी की हत्या कर दी गई थी।
तिहाड़ जेल में बंद है तीनों बदमाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार फायरिंग करने वाले बदमाशों ने पर्ची में अंकेश, रवि और मनजीत तीन नाम लिखे हैं। यह तीनों बदमाश फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। गोगी गैंग के बारे में अभी कुछ पता नहीं लगा है। जिसके बारे में पुलिस पड़ताल करने में लगी है।
बदमाश गार्ड से बोला...पर्ची मलिक को दे देना
होटल के गार्ड गिर्राज प्रसाद ने बताया कि बदमाश बिना नंबरी सफेद रंग की कर लेकर आए। गाड़ी साइड में लगाने के बाद उतरे और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद एक बदमाश ने उसे पर्ची देते हुए कहा कि यह पर्ची तेरे मलिक को दे देना।
-----
पुलिस की दो टीम गठित की
घटना के संबंध में होटल मालिक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश के लिए सदर थाना अधिकारी और कोतवाली थाना अधिकारी के नेतृत्व में ड्यूटी में गठित की गई है। जिनकी मॉनिटरिंग सीओ ग्रामीण कर रहे हैं। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम में जुटी हुई है। फिलहाल बदमाशों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है।
- आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक अलवर