
तिजारा. सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ रही। मंदिरों में भजन सत्संग के आयोजन हुए। दिनभर शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंजते रहे। शंकरगढ़ आश्रम में भगवान शिव भोले का किया शृंगार व उपस्थित श्रद्धालु।

शिव का अभिषेक करते श्रद्धालु।

मंगल विहार मंदिर में सजी भोलेनाथ की झांकी ।

त्रिपोलिया मंदिर में जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु।

लंबोदर महादेव मंदिर में नंदी के कान में बोलती महिला।