
अलवर शहर सहित जिलेभर लगातार दूसरे दिन भी सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है।

तेज बारिश के कारण रूपारेल नदी में पानी आया तो बाला किला के पहाड़ों से पानी बह निकला।

जिसके कारण सिलीसेढ़, जयसमंद बांध सागर किशनकुंड में पानी की आवक हुई।

ऐसे में किशनकुंड और सागर में पानी झरने चल गए, जहां लोग नहाने नजर आए।

वहीं, सीजन की सबसे अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।