
मेवात में राठ से दोगुना ज्यादा बच्चों का जन्म
अलवर.
जिले में अप्रेल 2019 से जनवरी 2020 के प्रसव के आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े मेवात में प्रसव का आंकड़ा राठ सहित अन्य क्षेत्र से करीब दोगुना है। जहां पूरे बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में 10 माह में करीब 2 हजर 910 प्रसव हुए हैं। वहीं तिजारा विधानसभा क्षेत्र में में 10 माह 5 हजार 853 प्रसव हुए हैं। बानसूर में 10 माह में 2 हजार 286 प्रसव हुए तो रामगढ़ में 10 माह में 4 हजार 706 प्रसव हुए हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो बच्चे पैदा करने में मेवात क्षेत्र जिले के अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी आगे है। शिक्षा के क्षेत्र में राठ क्षेत्र मेवात से बहुत आगे है। जानकारों का मानना है कि शिक्षित क्षेत्रों में जनसंख्या पर लगाम है। बहुत से परिवारों में एक या दो ही बच्चे हैं। लेकिन, मेवात में एक परिवार में औसतन दो व तीन से भी अधिक बच्चे हैं।
आज भी घरों पर प्रसव
जिले में जगह-जगह अस्पताल होने के बावजूद भी आज भी घरों पर प्रसव होते हैं। पूरे जिले में पिछले दस माह में 2 हजार 720 प्रसव घर पर हुए हैं। औसतन हर माह करीब 272 प्रसव घर पर होने का मतलब हर दिन नौ से 10 प्रसव रोजाना घर पर हो जाते हैं।
पूरे जिले में 48 हजार 292 प्रसव
जिले के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में 10 महीने में 48 हजार 292 प्रसव हुए हैं। जिसमें से सरकारी अस्पतालों के प्रसव का आंकड़ा 41 हजार 315 है। इन सभी में 3 हजार 637 प्रसव ऑपरेशन से कराने पड़े हैं। हर माह करीब 4 हजार 892 प्रसव सुरक्षित हुए हैं। जिले भर में सबसे अधिक जनाना अस्पताल में 10 हजार 266 प्रसव का आंकड़ा सामने आया है।
10 माह में कहां -कितने प्रसव
बानसूर - 2286
बहरोड़ - 2910
खेरली - 1785
कोटकासिम - 1077
लक्ष्मणगढ़ 3211
मालाखेड़ा - 2959
मुण्डावर - 948
राजगढ- 2950
रामगढ़ - 4706
रैणी- 398
शाहजहांपुर - 2239
थानागाजी- 1280
तिजारा - 5853
किशनगढ़बास - 1875
खैरथल- 316
अलवर राजीव गांधी - 10266
काला कुआं सैटेलाइट - 799
---------
जिले भर के अस्पतालों में प्रसव
जिले भर के अस्पतालों में प्रसव होने लगे हैं। प्रसव के आंकड़े अस्पतालों के अनुसार है। आंकड़ों के अनुसार ही कम व अधिक प्रसव का पता लग सकता है।
डॉ. ओपी मीणा, सीएमएचओ, अलवर
Published on:
12 Feb 2020 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
