पूर्व में दिल्ली एटीएम लूट की वारदात में जा चुका है जेल
भिवाड़ी. जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने कुख्यात डंपर चोर अरशद लगड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के आदेश पर, एएसपी विपिन शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशन में डीएसटी प्रभारी दारा ङ्क्षसह की टीम ने आरोपी को पकड़ा है।
डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पांच जिलो से सात हाईवा (डंपर) चोरी करने का आरोपी अरशद लंगड़ा पुत्र असर खां निवासी बाई थाना तिजारा अपने घर से तिजारा की ओर जा रहा है। जिस पर घेराबंदी कर आरोपी का मोठूका स्टैंड से दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर जयपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर, नागौर, पाली में डंपर चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। जो काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा। इतना ही नहीं चोरी का माल बेचकर आए पैसों से आरोपी अपनी दूसरी पत्नी के साथ शान की ङ्क्षजदगी जी रहा था। पैसे खत्म होते ही वह अपने जीजा अजीम और अन्य साथियों के साथ वारदात करने निकल जाता था। माल को ठिकाने लगाकर दोबारा दिल्ली पहुंच जाता था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में जसवंत, कृष्ण, ओमप्रकाश, गोपीचंद, विनोद, फारुख, खेमचंद, अमित, वेदप्रकाश, कृष्ण कुमार शामिल रहे।