
अलवर अस्पताल की टेली मेडिसिन से घर बैठे मरीज ले रहे स्वास्थ्य परामर्श
अलवर. अलवर जिला मुख्यालय के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में चल रही टेली मेडिसिन सेवा मरीजों के लिए घर बैठे ही स्वास्थ्य परामर्श देने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इस सेवा का एक दिन में 40 से 50 मरीज लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में राजसमंद और पाली के बाद अलवर जिले का तीसरा स्थान है।
टेली मेडिसिन सेवा में प्रतिदिन अस्पताल के समय चिकित्सक बैठते हैं। यहां आने वाली कॉल पर मरीज से सीधे जुडक़र स्क्रीन पर उनका चेहरा दिखता है। इसमें अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और अन्य केन्द्रों से मरीज को इस सेवा से जोड़ा जाता है। इस सेवा के नोडल प्रभारी डॉ. योगेश उपाध्याय हैं जबकि नर्सिंग प्रभारी सतवीर यादव हैं। इसमें तकनीकी सहयोग कर्मचंद योगी का है।
मोबाइल पर ही ले सकते हैं लाभ
इस सेवा से जुडऩे के लिए संजीवनी एन को डाउनलोड करना होता है। इस योजना की शुरूआत 4 मई 2020 से दुबारा से की गई जो बीच में बंद हो गई थी। इसमें अभी तक 8 हजार 745 महिला और 8335 पुरुष लाभ ले चुके हैं। फिजिशियन डा. योगेश चौधरी बताते हैं कि इस सेवा से काफी संख्या में मरीज लाभान्वित हो रहे हैं जिससे मरीज अपनी समस्या सीधे चिकित्सक को बताते हैं। इससे प्रदेश के किसी भी जिले के मरीज जुडक़र स्वास्थ्य परामर्श कर सकते हैं।
Published on:
06 Dec 2022 01:53 am

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
