17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: इस स्टेशन पर भी होगा प्रयागराज-लालगढ़- प्रयागराज SF ट्रेन का ठहराव, कस्बे-गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा

Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज-लालगढ़- प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन का राजस्थान के एक और स्टेशन पर ठहराव 25 जून से होगा। इससे आस-पास के कस्बों और गांवों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

अलवर

Santosh Trivedi

Jun 24, 2025

Train news
फाइल फोटो- पत्रिका

Alwar News: राजगढ़। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज-लालगढ़- प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन का राजगढ स्टेशन पर ठहराव 25 जून से होगा। राजगढ़ विकास मंच अध्यक्ष अनिल गुप्ता, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक बजाज ने बताया कि गाड़ी संख्या 12403 / 12404 प्रयागराज-लालगढ-प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन (सप्ताह में चार दिन) गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज -लालगढ़ सुपर फास्ट ट्रेन 26 जून को प्रयागराज से प्रस्थान कर राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी एवं 10.32 पर यहां से प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12404 लालगढ़-प्रयागराज सुपरफास्ट रेल सेवा 25 जून से लालगढ़ से प्रस्थान कर राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर शाम को 4.33 पर पहुंचेगी तथा 4.35 पर यहां से प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बिछेगी 96 KM लंबी नई रेल लाइन, पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ेगा ये जिला

गाड़ी संख्या 20403 / 20404 प्रयागराज -लालगढ़ -प्रयागराज सुपरफास्ट रेल सेवा (सप्ताह में तीन दिन) गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज -लालगढ़ सुपरफास्ट रेल सेवा 25 जून से प्रयागराज से प्रस्थान कर राजगढ स्टेशन पर सुबह 10.30 पहुंचेगी एवं 10.32 पर लालगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20404 लालगढ़ -प्रयागराज सुपरफास्ट 26 जून से लालगढ़ से प्रस्थान कर शाम को 4.33 पर राजगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी तथा 4.35 पर यहां से रवाना होगी।