
बजट में तीन कॉलेज, इंडोर स्टेडियम, कोर्ट व एडीएम कार्यालय मिले
अलवर.
राज्य सरकार ने अपने संशोधित बजट में अलवर जिले में कई बड़ी घोषाणाएं की है। जिले में तीन जगहों पर राजकीय कॉलेज, एक नगर पालिका, स्कूल-कॉलेज क्रमोन्नत व न्यायालय खोलने की सौगात दी हैं। संशोधित बजट में सरकार ने खासकर तिजारा, मुण्डावर, कठूमर, थानागाजी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ और अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का ही ध्यान रखा है।
जिले में सबसे बड़ी व अधिक घोषणाएं तिजारा विधानसभा क्षेत्र में की हैं। संशोधित बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि भिवाड़ी में अब अतिरिक्त जिला कलक्टर पद सृजित किया गया है। इसके अलावा भिवाड़ी में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। स्टेडियम के लिए सरकार 25 लाख रुपए देगी। इसके अलावा सांसद व विधायक कोष की मदद ली जाएगी। तिजारा के राजकीय स्नातक कॉलेज को स्नातकोत्तर कॉलेज में क्रमोन्नत किया गया है। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा में विज्ञान संकाय भी शुरू होगा।
मालाखेड़ा, कठूमर व रामगढ़ में राजकीय कॉलेज
अलवर के मालाखेड़ा, कठूमर व रामगढ़ में राजकीय कॉलेज खोलने और लक्ष्मणगढ़ को नगर पालिका बनाने की घोषणा की गई है। थानागाजी के राजकीय कॉलेज में पीजी रसायन विज्ञान व राजनीति विज्ञान संकाय खोला जाएगा। इसके अलावा अलवर से महुआ जाने वाले स्टेट हाइवे के लिए 35 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
नीमराणा में सिविल न्यायालय
मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र के नीमराणा में सिविल न्यायालय मुंसिफ कोर्ट खोलने की घोषणा भी की है। इसके अलावा कठूमर में आइटीआइ स्किल सेंटर की स्थापना की जाएगी।
Published on:
13 Mar 2020 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
