28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसकी दहाड़ सुन अलवर के लोग सहम गए

अलवर के लोगों में इन दिनों बाघ का डर समाया हुआ है। इसका कारण है कि बाघ के शावक पिछले कई दिनों से आबादी क्षेत्र के आसपास घूम रहे हैं, कभी ये शावक लोगों को दिख रहे हैं तो कभी इनकी दहाड़ से लोग सहम रहे हैं। जानिए अब बाघ की कहां सुनाई दी दहाड़.....

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 16, 2023

किसकी दहाड़ सुन अलवर के लोग सहम गए

अलवर के आबादी क्षेत्र के पास वन विभाग की चारदीवारी पर चढ़ा शावक। फाइल फोटो

अलवर. शहर के आबादी क्षेत्र में बाघ के शावक की अब दहाड़ गूंजी। नए भूरासिद्ध मंदिर रोड पर गुरुवार रात करीब 8 बजे मंदिर के दर्शनार्थियों को बाघ के शावक की दहाड़ सुनाई पड़ी। कुछ दर्शनार्थियों ने शावक को देखने का भी दावा किया।

शहर के आबादी क्षेत्र के आसपास पिछले कुछ समय से बाघ के शावक की चहलकदमी शहरवासियों के लिए भय का कारण बन रही है। पिछले दिनों शावक चेतन एनक्लेव फेज द्वितीय में बने मकानों के पिछवाडे अलवर बफर वन क्षेत्र की चारदीवारी पर पहुंच चहलकदमी करता दिखाई दिया था। लोग शावक के भय से पूरी तरह उबरे भी नहीं कि गुरुवार को भूरासिद्ध रोड के पास जंगल में शावक की दहाड़ सुनाई पड़ी। पूर्व में बाघ का शावक इसी भूरासिद्ध मंदिर के पीछे की ओर बने पानी के कुंडे में उतर कर लौट चुका है। वहीं प्रतापबंध के आसपास इस शावक की चहल कदमी गत नवरात्र के दौरान खूब दिखाई पड़ चुकी है।

मौके पर पहुंचे वनकर्मी

भूरासिद्ध रोड पर शावक की दहाड़ की सूचना मिलने पर अलवर बफर रेंज के रेंजर शंकरसिंह शेखावत वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शावक की तलाश की। हालांकि वनकर्मियों को शावक नहीं दिखा, लेकिन वनकमियों की टीम को वहीं मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया गया है।

रात को मंदिर पर जाने वालों को रोका

शावक की दहाड़ सुनाई देने के बाद वनकर्मियों ने भूरासिद्ध मंदिर पर जाने वाले दर्शनार्थियों को रोक दिया। फिलहाल रात व सुबह के समय भूरासिद्ध रोड पर जाने पर रोक रहेगी। वनकर्मियों का मानना है कि शावक की मौजूदगी अभी इसी जंगल में हो सकती है, इस कारण अंधेरे में जंगल की ओर जाने पर खतरा हो सकता है।

अभी छोटे के कारण आबादी की ओर आ रहे

वन्यजीव जानकारों का मानना है कि बाघिन एसटी-19 के शावक डेढ़- साल की उम्र के हैं। छोटे के कारण उनमें नयापन देखने की चाहत रहती है। इसके चलते शावक कई बार आबादी की ओर आ जाते हैं।