सरिस्का टाइगर रिजर्व के अलवर बफर रेंज का बाघ एसटी-32 अलवर शहर के बिल्कुल पास पहुंच गया है। यह बाघ पहले भी आबादी क्षेत्र तक आ चुका है। अब सरिस्का प्रशासन थर्मल ड्रोन से मॉनिटरिंग करा रहा है, वहीं वनकर्मियों की टीम तलाश में जुटी है।
अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व की अलवर बफर रेंज का बाघ एसटी-32 पिछले चार- पांच दिनों से शहर के समीपवर्ती जयसमंद बांध के आसपास घूम रहा है। लोगों को जागरूक करने एवं किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सरिस्का प्रशासन ने ग्रामीणों एवं किसानों को एडवायजरी जारी की है। बाघ की थर्मल ड्रोन कैमरों से तलाश की जा रही है, वहीं वनकर्मियों की टीम दिन रात मॉनिटरिंग में जुटी है। बाघ के पगमार्ग जयसमंद व लिवारी के आसपास खेतों में मिले हैं।
सरिस्का के डीएफओ अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ एसटी-32 का विचरण पिछले चार- पांच दिनों से अलवर शहर के समीप जयसमंद बांध के समीप ग्राम लिवारी के निकटवर्ती क्षेत्रों में कृषि भूमि पर पाया गया है। बाघ के खेतों में पगमार्ग भी मिले हैं। इन दिनों खेतों में प्याज की फसल लगाई जा रही है, जिसके चलते खेतों में सिंचाई भी की जा रही है। इससे बाघ को पानी उपलब्ध हो रहा है तथा बाजरे के खेतों में नीलगाय का शिकार भी आसान से मिल रहा है। आबादी के समीप बाघ की पहुंच होने से खतरा बढ़ गया है। इस कारण आमजन की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की गई है।
खेतों में कटीले तार की फेंसिंग या करंट हटा लें
सरिस्का प्रशासन की ओर से जारी एडवायजरी में सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय से पहले खेतों में नहीं जाने, बाघ की ओर से पशुहानि करने पर नियमानुसार तत्काल मुआवजा देने, अकेले खेतों में काम करने के लिए नहीं जाने, क्षेत्र में अवैध गतिविधि या संदेहास्पद व्यक्ति दिखाई देने पर सरिस्का के कंट्रोल रूम नं. 9462881277 एवं 9928162657 पर सूचना देने, ग्राम लिवारी व आसपास के क्षेत्रों में रात के समय सामुदायिक कार्यक्रम या आयोजन से पूर्व कंट्रोल रूम पर सूचना देने, बाघ की सुरक्षा को नुकसान की नीयत से आधारहीन व तथ्यहीन अफवाहें सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से फैलाने पर कार्रवाई करने, खेतों पर पत्ती वाली तार फेंसिंग तथा तार फेंसिंग में बिजली का करंट हटाने को कहा है।