गोमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए सात दिवसीय जलधारा तपस्या शुरू
Also Read
View All
यहां आने वाले पर्यटकों सहित आमजन को भी प्रकृति की खूबसूरत छटा मोह रही है।
अकबरपुर. सरिस्का बाघ परियोजना की वादियों व पहाड़ों ने जून के माह में भी सावन माह के जैसी हरियाली की चादर ओढ़ रखी है। यहां का नजारा खूबसूरत नजर आ रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों सहित आमजन को भी प्रकृति की खूबसूरत छटा मोह रही है। पहाड़ियों पर हरियाली देख पर्यटक खुश हो रहे हैं। वन्य जीवों को भी जंगल में हरा चारा और जलाशयों में पानी पीने को मिल रहा है। क्षेत्र में इस बार मई माह में मेघ मेहरबान रहे। इससे भीषण गर्मी से सभी को राहत मिली। बारिश होती रहने से जलाशयों बराबर पानी बना रहा और हरियाली भी अच्छादित रही।