scriptतीर्थ यात्रियों के लिए 25 जनवरी को खातीपुरा स्टेशन से जाएगी विशेष ट्रेन | Special train for pilgrims will leave from Khatipura station Januar 25 | Patrika News
अलवर

तीर्थ यात्रियों के लिए 25 जनवरी को खातीपुरा स्टेशन से जाएगी विशेष ट्रेन

विशेष ट्रेन से तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वाले यात्रियों को खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे रिपोर्ट करना होगा।

अलवरJan 20, 2024 / 12:18 pm

Rajendra Banjara

dfg.jpg

25 जनवरी को खातीपुरा स्टेशन से जाएगी विशेष ट्रेन

विशेष ट्रेन से तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वाले यात्रियों को खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे रिपोर्ट करना होगा। राज्य सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अन्तर्गत अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन से जाने वाले तीर्थ यात्री खातीपुरा (जयपुर) रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे से रिपोर्ट करें।

देवस्थान विभाग के आयुक्त प्रज्ञा कवलरमानी ने बताया कि विशेष रेलगाड़ी खातीपुरा (जयपुर) से अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन 25 जनवरी को सायं 6 बजे खातीपुरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। योजना के तहत खातीपुरा रेलवे स्टेशन से सम्पूर्ण राजस्थान के उक्त तीर्थ स्थल हेतु चयनित/प्रतीक्षा सूची के शेष रहे यात्रियों सहित कुल 970 यात्री यात्रा में सवार होंगे।

उन्होंने बताया कि रेलगाडी के संबंध में चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः, दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्रियों को अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण पत्र, मूल जनआधार/आधार कार्डरु दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें
जिले के इन 7 मंदिरों में लगाई जाएगी बड़ी स्क्रीन, देख सकेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

Hindi News/ Alwar / तीर्थ यात्रियों के लिए 25 जनवरी को खातीपुरा स्टेशन से जाएगी विशेष ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो