17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अलवर में बदमाशों का आतंक, होटल मैनेजर से मारपीट कर वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

अलवर शहर में एक बार फिर बदमाशों का दुस्साहस सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मनु मार्ग स्थित जैन रूमस में देर रात करीब 1:30 बजे कुछ बदमाश रूम मांगने के बहाने पहुंचे।

अलवर शहर में एक बार फिर बदमाशों का दुस्साहस सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मनु मार्ग स्थित जैन रूमस में देर रात करीब 1:30 बजे कुछ बदमाश रूम मांगने के बहाने पहुंचे। जब होटल मैनेजर ने रूम उपलब्ध नहीं होने की बात कही, तो बदमाश आगबबूला हो गए और होटल मैनेजर विष्णु सिंह नरुका तथा कर्मचारी सुनील के साथ मारपीट कर दी।


घटना के दौरान बदमाश होटल से 8000 की एक घड़ी भी लेकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने होटल के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी वारदात होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, होटल मालिक नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।

होटल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बदमाश शराब के नशे में थे और उन्होंने जानबूझकर होटल में तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।