7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 डिग्री तापमान पर दिनभर झुलसता रहा शहर, रात को चला अंधड़, हवा ने दिलाई गर्मी से राहत

रात को मौसम ने खाया पलटा, एनसीआर की बारिश के असर से मौसम हुआ सुहाना

2 min read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

May 22, 2025

अलवर में बुधवार रात को आंधी के दौरान गौरव पथ से लिया गया चित्र।

अलवर. इस समय समूचा अलवर आग की तरह तप रहा है। दिन और रात शहर गर्मी के आगोश में है। बुधवार को भी पूरा दिन गर्मी ने लोगों को सताया। हालांकि रात को दिल्ली में हुई बारिश के बाद मौसम पलटा और आंधी चली। इस दौरान गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 25 मई को दो दिन के लिए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे बादल छाए रहेंगे। तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि गर्मी से राहत की उम्मीद इस माह में नजर नहीं आ रही। सरकार ने भी जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।
राजस्थान में प्री मानसून की दस्तक 25 जून तक होने की उम्मीद है। इस बीच दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। एक 25 मई और दूसरा 5 जून के आसपास। 25 मई का पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से राहत नहीं देगा, लेकिन 5 जून को बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में दिन व रात के तापमान में अधिक अंतर नजर नहीं आएगा। यह गर्मी के चरम की शुरुआत है। मौसम विज्ञानियों ने यह भी बताया कि यदि उत्तरी पाकिस्तान व अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ और उसकी दिशा बदली तो बूंदाबांदी जून की शुरुआत में भी हो सकती है। हालांकि कम दबाव का क्षेत्र यहां बनने की संभावना नहीं है। क्योंकि नमी का प्रतिशत 31 फीसदी ही है।

ऐसे चढ़ा तापमान
तारीख अधिकतम तापमान

17 मई 43
18 मई 43.8
19 मई 44
20 मई 44
21 मई 45

ऐसे गुजरा दिन
बुधवार की सुबह 8 बजे से ही गर्मी तेज हो गई। सूरज ने आग बरसाना शुरू कर दिया। दोपहर 12 बजे तक बाजारों में सन्नाटा छा गया। अपराह्न तीन बजे तापमान 45 डिग्री जा पहुंचा। इंसान ही नहीं जानवर, पक्षी भी गर्मी में परेशान नजर आए। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया।

बैरन बनी बिजली, पानी की सप्लाई भी बाधित
- प्रचंड गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। जब नलों में पानी आता है, तब बिजली की कटौती हो जाती है। ऐसे में पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। रोज शहर के कई इलाकों में 2 से 5 घंटे तक की बिजली कटौती हो रही है। बिजली निगम इसका कोई हल नहीं निकाल पा रहा है।
- बुधवार को काला कुआं में शाम 3 बजे बिजली कटौती शुरू हुई और शाम 6:20 बजे आर्ई।
- मंगलवार रात 11 बजे आनंद विहार, रेलवे कॉलोनी में फॉल्ट हुआ, जिसको टीम ने रात करीब 2 बजे ठीक किया।
- जनता कॉलोनी के लोग पानी की समस्या को लेकर बुधवार सुबह फिर से एसई ऑफिस पहुंचे। अधिकारियों ने समस्या का निदान करने का आश्वासन देकर उन्हें रवाना कर दिया। हालांकि लोग यही कहते नजर आए कि कुछ नहीं होने वाला।